नये कुलपति बोले : एकेडमिक सत्र को रेगुलर करने और रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने पर होगा फोकस

विश्वविद्यालय के एकेडमिक सत्र को रेगुलर करना प्राथमिकता होगी. सत्र रेगुलर होगा, तो विद्यार्थियों को समय पर डिग्री मिलेगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:03 PM

-प्रो विवेकानंद सिंह, कुलपति, पूर्णिया विवि

संवाददाता, पटना

विश्वविद्यालय के एकेडमिक सत्र को रेगुलर करना प्राथमिकता होगी. सत्र रेगुलर होगा, तो विद्यार्थियों को समय पर डिग्री मिलेगी और उच्च शिक्षा में नामांकन लेने में भी सहूलियत होगी. किसी भी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समय का अनुपालन पहली आवश्यकता होती है. ये बातें पूर्णिया विवि के नये कुलपति के रूप में नियुक्त किये गये प्रो विवेकानंद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि एकेडमिक सत्र को रेगुलर करने के साथ ही रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी. रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जायेगा. विद्यार्थियों और शिक्षकों की सहूलियत के लिए इंक्यूबेशन हब की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही स्टार्टअप को प्रोमोट करने के लिए विद्यार्थियों को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जायेगा. इसके साथ ही रिसर्च वर्क को बढ़ावा देने के लिए सीड मनी की भी व्यवस्था की जायेगी. प्रो विवेकानंद ने कहा कि बिना वर्किंग इंवायरमेंट को तैयार किये गये बगैर विद्यार्थियों को रिसर्च वर्क के लिए प्रेरित नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं खुद ही काम और मेहनत पर विश्वास करता हूं, तो हमारे विद्यार्थी भी मुझसे जरूर कुछ बेहतर करने की प्रेरणा लेंगे. एकेडमिक सत्र को बेहतर करने के साथ ही शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच गुरु शिष्य परंपरा को विकसित करने पर भी मेरा जोर रहेगा.

विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट सेल को किया जायेगा एक्टिव

किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान वहां के विद्यार्थियों से ही होती है. विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद अगर बेहतर मुकाम हासिल करते हैं, तो इससे विश्वविद्यालय का भी मान बढ़ता है. प्रो विवेकानंद सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके बेहतर करियर को ध्यान में रखते हुए प्लेसमेंट सेल को भी डेवलप किया जायेगा. इसके साथ ही विभिन्न संस्थानों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये एमओयू भी किया जायेगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न सेक्टर के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा. इसके अलावा विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए हाइटेक लाइब्रेरी और डिजिटल मेटेरियल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version