9 स्कूलों में शुरू होगी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई
सरकारी स्कूलोें में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हुनरबंद बनाने तथा रोजगारपरख शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई नये सत्र से शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है.
संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलोें में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हुनरबंद बनाने तथा रोजगारपरख शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई नये सत्र से शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से स्कूली शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों में स्किल को बढ़ाने के लिए वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई जिले के विभिन्न प्रखंडों के 9 स्कूलों में नये सत्र में शुरू की जायेगी. चयनित जिले के 9 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई के लिए लैब निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिले के प्रत्येक चयनित स्कूलों को वोकेशनल कोर्स शुरू करने के लिए इक्यूपमेंट और लैब बनाने के लिए पांच लाख रुपये स्कूलों को दे दिये गये हैं. नये सत्र से जिले के चयनित स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की जायेगी. चयनित स्कूलों में चार वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की जायेगी. प्रत्येक स्कूल में बच्चों की रुचि के अनुसार दो कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. इसमें विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार किसी एक वोकेशनल कोर्स को चुन सकते हैं. चार वोकेशनल कोर्स में एलेक्ट्रोनिक एंड हांडवेयर, टेलिकॉम्यूनिकेशन, आइटी-आइटीइएस और ब्यूटी एंड वेलनेस की पढ़ाई होगी. विद्यार्थियों को इन विषयों में थ्योरी के साथ ही प्रैक्टिकल क्लास भी आयोजित करायी जायेगी. वोकेशनल कोर्स का 75 प्रतिशत भाग प्रैक्टिकल आधारित होगा. जिले के इन स्कूलों में होगी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई प्रखंड- स्कूल पटना सदर- महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय बख्तियारपुर- श्री गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सदर- पटना हाइ स्कूल, गर्दनीबाग मोकामा- आरएमएस रेलवे एडेड उच्च माध्यमिक विद्यालय बख्तियारपुर- मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सदर- बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल पटना सदर- मिलर हाइ स्कूल पटना सदर- टीके घोष एकेडमी पटना सदर- पटना कॉलेजिएट हाइ स्कूल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है