कैंपस : वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए अब तक नहीं मिली विभाग से अनुमति
वोकेशनल कोर्स में अब तक एडमिशन की प्रक्रिया पटना यूनिवर्सिटी छोड़ कर किसी भी यूनिवर्सिटी में शुरू नहीं हो पायी है.
– वोकेशनल कोर्स का सत्र लेट होना तय
– अनुमति के इंतजार में पीयू छोड़ कर सभी यूनिवर्सिटी-पीपीयू में 5555 सीटों पर होना है एडमिशन, अब तक अनुमति नहीं
संवाददाता, पटनावोकेशनल कोर्स में अब तक एडमिशन की प्रक्रिया पटना यूनिवर्सिटी छोड़ कर किसी भी यूनिवर्सिटी में शुरू नहीं हो पायी है. जबकि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में रेगुलर कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. रेगुलर कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित है. वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है. सत्र लेट होने का खतरा मंडरा रहा है. पीपीयू के साथ अन्य यूनिवर्सिटियों में वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की अनुमति शिक्षा विभाग ने अब तक नहीं दी है. गौरतलब है कि पीयू छोड़ कर बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक वोकेशनल कोर्स के विभिन्न विषयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन लेने से पहले उसके लिए सीटों का निर्धारण सरकार से कराना अनिवार्य कर दिया गया है. हर साल शिक्षा विभाग वोकेशनल कोर्स में एडमिशन की अनुमति देता है. पीपीयू में भी अनुमति नहीं मिलने से एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. स्नातक वोकेशनल कोर्स के सत्र 2024-25 में तब तक नामांकन नहीं होगा, जब तक सरकार से सीटों का निर्धारण नहीं हो जाता है.
अनुमति में विलंब हो रहा है
पीपीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एके नाग ने कहा कि लगातार विभाग में बातें हो रही हैं. अब तक अनुमति नहीं मिल पायी है. अनुमति में विलंब हो रहा है. मार्गदर्शन भी मांगा गया है, लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिल पायी है. अनुमति मिलने के बाद ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. पीपीयू ने अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है. दिशा-निर्देश मिलते ही नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. पिछले सत्र में सरकार से सीटों का निर्धारण नहीं होने के कारण विभाग ने नामांकन पर रोक लगा दी थी. पिछले सत्र में लगातार असमंजस की स्थिति बनी रही. अंत में जुलाई में नामांकन लेने की अनुमति दी, जिसके बाद किसी तरह जल्द एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई थी.
बिना अनुमति के कोई भी प्राइवेट कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया नहीं करेंगे शुरू
पीपीयू में यूजी स्तर पर वोकेशनल कोर्स की 5555 सीटों पर एडमिशन होना है. प्रो एके नाग ने कहा कि पीपीयू से मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज नये सत्र 2024 में डायरेक्ट एडमिशन नहीं ले सकते हैं. केवल विवि से संबद्धता प्राप्त कर एडमिशन लेने पर कार्रवाई की जायेगी. किसी तरह से गलत एडमिशन होने पर कॉलेज जिम्मेदार होंगे. स्टूडेंट्स को भी सावधान रहने की जरूरत है. सरकार से अनुमति के बाद ही विवि एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. उसके बाद ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है