मसौढ़ी. दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र तक ले जाने की जिम्मेदारी स्वयंसेवी संस्था पर,
आम मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुंचें, इसे लेकर स्थानीय प्रशासन अपनी ओर से हर कोशिश कर रहा है.
एसडीओ ने दिये निर्देश
मसौढ़ी. आम मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुंचें, इसे लेकर स्थानीय प्रशासन अपनी ओर से हर कोशिश कर रहा है. वहीं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच पाते या जिनकी इच्छा भी होती है जाने कि तो उनके पास साधन उपलब्ध नहीं हो पाते, इसे लेकर स्वयंसेवी संस्था के प्रमुख के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक करते हुए दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक ले जाने व उन्हें मतदान करा वापस उनके घर तक पहुंचाने कि जिम्मेवारी दी है. इस बाबत एसडीओ ने बताया कि मसौढ़ी विधानसभा में कुल 3688 दिव्यांग हैं. एक स्वयंसेवी संस्था के जिम्मे छह पंचायत दिया गया है. इस दौरान स्वयं सेवी संस्था को दिव्यांगजनों को योजना बना इ- रिक्शा या किसी सवारी से उन्हें उनके घर से ले जाकर मतदान कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एसडीओ ने बताया कि मतदान केन्द्र पर दिव्यांग के पहुंचते मतदान कराने की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. एसडीओ ने बताया कि वैसे दिव्यांग मतदाता जिनकी उम्र 85 से उपर है उनके लिये वोटिंग पोस्ट वालेट की व्यवस्था की जायेगी और इसके लिये संबंधित बीएलओ को निर्देश दिया जा चुका है. वहीं मूक बधिर दिव्यांग के लिये मतदान केन्द्र पर साइन बोर्ड की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है