खुसरूपुर बिंदटोली में रोड नहीं होने पर वोट बहिष्कार का एलान

थाना क्षेत्र के बिंद टोली के लोग हाथों में तख्ती लिए बुधवार को सड़क पर उतरे और वोट बहिष्कार का एलान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 6:44 PM

खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के बिंद टोली के लोग हाथों में तख्ती लिए बुधवार को सड़क पर उतरे और वोट बहिष्कार का एलान किया. इस टोले में वोटरों की संख्या तकरीबन बारह सौ है. ग्रामीणों का कहना था कि यहां करीब 20 वर्षो से बिंद टोली की ओर जाने वाली सड़क नहीं बनी है. इस कारण से कोई भी चारपहिया वाहन यहां नहीं पहुंच पाता है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि चुनाव के पूर्व सभी नेता बड़े वादे तो करते हैं, पर जीतने के बाद भूल जाते हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया पर आज तक किसी ने सुध नहीं ली. ग्रामीणों ने साफ कहा कि एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का मन बना लिया है. यह इलाका खुसरूपुर के गंगा घाटों के किनारे बसा है. ग्रामीणों ने इस बाबत जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमलोगों को पक्की सड़क नही होने से तकलीफ में जीवन गुजर रहा है. बरसात के दिनों में काफी तकलीफ होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version