19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनरूआ के लरहा में वोट बहिष्कार की घोषणा, एसडीओ ने समझाया

लंबे समय से गांव की सड़क निर्माण की मांग को लेकर संघर्षरत ग्रामीणों द्वारा इस बार भी मतदान बहिष्कार करने की सूचना पर बुधवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल पदाधिकारियों के साथ धनरूआ के लरहा गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

मसौढ़ी. लंबे समय से गांव की सड़क निर्माण की मांग को लेकर संघर्षरत ग्रामीणों द्वारा इस बार भी मतदान बहिष्कार करने की सूचना पर बुधवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल पदाधिकारियों के साथ धनरूआ के लरहा गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया. एसडीएम ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. बावजूद ग्रामीण ठोस निर्णय के बाद मतदान बहिष्कार की मांग वापस लेने की बात कही. हालांकि एसडीओ ने गांव की सड़क बनाने का प्रस्ताव ग्रामीण कार्य विभाग को भेजने संबंधित कागजात दिखाया व उन्हें आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी भी इस मुद्दे पर गंभीर हैं. जिलाधिकारी भी इस सड़क के निर्माण के लिये अपनी तरह से प्रयास किया है लेकिन आदर्श आचार संहिता की वजह से फिलहाल कुछ नहीं किया जा सकता. आप सभी ग्रामीण भरोसा कीजिए सड़क निर्माण का कार्य अवश्य पूरा किया जायेगा. मतदान में भाग लें यह आपका अधिकार है और आपके मतदान से ही एक अच्छी सरकार का गठन होता है. इधर ग्रामीणों ने एसडीओ से कुछ समय की मांग की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, सीडीपीओ अर्चना कुमारी समेत ग्रामीण मौजूद थे. बताया जाता है कि नदवां-मधुवन सड़क से लरहा गांव तक बनने वाली सड़क में कुछ जगह रैयती जमीन सड़क निर्माण में बाधा बना हुआ है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें