पटना साहिब से 17 व पाटलिपुत्र से 22 प्रत्याशियों की किस्मत पर 43.76 लाख वोटर आज लगायेंगे मुहर
पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा में शनिवार को 43.76 लाख वोटर प्रत्याशियों के किस्मत पर अपनी मुहर लगायेंगे.
– पटना साहिब व पाटलिपुत्र में 4290 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक डाले जायेंगे वोट
– निजी वाहनों से जाने की छूट, मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंधसंवाददाता, पटना
पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा में शनिवार को 43.76 लाख वोटर प्रत्याशियों के किस्मत पर अपनी मुहर लगायेंगे. पटना साहिब से 17 व पाटलिपुत्र से 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दोनों लोकसभा में 4290 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. 2200 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी. इससे कलेक्ट्रेट स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में मतदान केंद्रों पर वोट करने की प्रक्रिया की स्थिति देखी जायेगी. मतदान को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी हो गयी है. मतदान कराने को लेकर मतदान दल कर्मियों के साथ पुलिस के जवान शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गये. सुरक्षा के लिए दानापुर, बख्तियारपुर, मनेर व मसौढ़ी दियारा क्षेत्र में एसटीएफ के जवान तैनात किये गये हैं. गंगा व सोन नदी में 15 बोट से गश्ती के लिए एसडीआरएफ के जवान लगाये गये हैं. ड्रोन से भी निगरानी होगी. आपात स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. 971 क्रिटिकल बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किये गये हैं. मतदान में गड़बड़ी करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ गिरफ्तार किया जायेगा. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि शांतिपूर्ण व निर्भीक वातावरण में मतदान कराने के लिए सभी प्रबंध किये गये हैं. रिजर्व सहित कुल 4758 मतदान दल हैं. मतदान दलों के द्वारा डिस्पैच सेंटर से बीयू, सीयू, वीवीपैट व अन्य मतदान सामग्री प्राप्त कर नियुक्त किये गये मतदान केंद्र पहुंच गये.निजी वाहनों से जाने की छूट
वोटरों को वोट देने के लिए निजी वाहनों से जाने की छूट है. मतदान केंद्र के आसपास वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. वोटरों की सुविधा के लिए बूथों पर पेयजल की व्यवस्था के साथ शेड, प्रतिक्षालय बनाये गये हैं. मेडिकल किट के साथ चिकित्सा दल, आशा कार्यकर्ताओं को ओरआरएस के अलावा अन्य आवश्यक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है. बजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के लिए बूथ पर जाने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध की गयी है. इसके लिए स्लॉट बुक कराना अनिवार्य है. ”वोट नाउ” कोड का इस्तेमाल करने पर रेपिडो से मतदान केंद्र पर आने-जाने की सुविधा मिलेगी. वोटरों को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक है.महिला, दिव्यांग व यूथ संभालेंगे मतदान केंद्र
पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा में महिला मतदानकर्मी, दिव्यांग मतदानकर्मी व यूथ मतदानकर्मी अलग-अलग बूथ संभालेंगे. दोनों लोकसभा में 15 बूथों पर दिव्यांगकर्मी, 18 बूथों पर यूथ व 103 बूथों पर महिलाकर्मी चुनाव संचालन करेंगी. 69 मॉडल बूथ बनाये गये हैं.वोट देने के लिए वैकल्पिक दस्तावेज
वोटर पहचान पत्र नहीं होने पर 12 अन्य फोटो पहचान पत्र वाले वैकल्पिक दस्तावेज दिखा कर वोट कर सकते हैं.-आधार कार्ड
-मनरेगा जॉब कार्ड- बैंक/डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक-श्रम मंत्रालय योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
-ड्राइविंग लाइसेंस- पैन कार्ड-राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) अंतर्गत भारत के महारजिस्ट्रार (आरजीआइ) द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड
-भारतीय पासपोर्ट-फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
-केंद्रीय /राज्य सरकार/ पीएसयू/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र-सांसदों/विधायकों/विधान पार्षदों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र
-सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र-यूनिक डिसेबिलिटी आइडी (यूडीआइडी)जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर
हिंदी भवन स्थित सभा कक्ष में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0612-2999250 व 0612-2999262 है. मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है. इसके अलावा टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर जानकारी उपलब्ध करायी जा सकती है. साथ ही सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों सहित सभी प्रखंड में भी नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं.दोनों लोकसभा में 8580 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा
पटना साहिब व पाटलिपुत्र में दो-दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा. पटना साहिब में कुल 2131 मतदान केंद्र पर 4262 बैलेट यूनिट व पाटलिपुत्र लोकसभा में कुल 2159 मतदान केंद्र होने से 4318 बैलेट यूनिट लगेगा. चुनाव के लिए इस्तेमाल होने वाले बैलेट यूनिट के अलावा रिजर्व सहित 10284 बैलेट यूनिट का इंतजाम है.पटना साहिब लोकसभा
पार्टी- उम्मीदवार-चुनाव चिह्न
कांग्रेस-अंशुल अविजित-हाथ
भाजपा-रविशंकर प्रसाद-कमलबहुजन समाज पार्टी-नीरज कुमार-हाथी
पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)- इ उमेश रजक-फलों से युक्त टोकरीलोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी-गुलाब प्रसाद-सीटी
राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी- धनंजय कुमार-फूलगोभीभारतीय मोमिन फ्रंट-महबूब आलम अंसारी-स्लेट
समता पार्टी- महेश कुमार-गैस सिलिंडरभारतीय जन क्रांति दल-डॉ राकेश दत्त मिश्र- कैमरा
जनतंत्र आवाज पार्टी- शाहिद आलम-एअरकंडीशनरएसयूसीआइ(कम्युनिस्ट)- सरोज कुमार सुमन-बैटरी टॉर्च
अखंड भारत जनप्रिय पार्टी- सुमित रंजन सिन्हा- कैंचीनिर्दलीय- अमित कुमार अलबेला- बल्ला
निर्दलीय-अवधेश प्रसाद-स्कूल का बस्तानिर्दलीय-राकेश शर्मा- फ्रॉक
निर्दलीय- संजय कुमार ऊर्फ संजय बाल्मिकी- ऑटो रिक्शानिर्दलीय- धर्मवीर कुमार भास्कर – सेब
पाटलिपुत्र लोकसभा
पार्टी- उम्मीदवार-चुनाव चिह्न
राजद-मीसा भारती- लालटेनभाजपा-रामकृपाल यादव-कमल
बहुजन समाज पार्टी- हरिकेश्वर राम-हाथीएसयूसीआइ(कम्युनिस्ट)-अनिल कुमार चांद-बैटरी टॉर्च
भारतीय दलित पार्टी- अनिल दास-जूताहमारा सहारा पार्टी- कुणाल कुमार-कैरम बोर्ड
अखिल भारतीय परिवार पार्टी- खुशबू कुमारी- केतलीभारतीय मानवता पार्टी- जवाहर सिंह- टॉफियां
पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)- नागेश्वर प्रसाद- फलों से युक्त टोकरीआदर्श जनकल्याण दल- नितेश कुमार पटेल-टेलीफोन
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन- मो फारूक रजा- पतंगऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक-माधुरी कुमारी- शेर
भागीदारी पार्टी (पी)- मृत्युंजय कुमार-ऑटो रिक्शाराष्ट्रवादी चेतना पार्टी- राम निरंजन राय-अेलीविजन
राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी- बिन्दु देवी- फूलगोभीहिन्दुस्तान विकास दल- डॉ एसपी शर्मा- बाल्टी
अपना किसान पार्टी- शिव कुमार सिंह- खाने से भरी थालीभारतीय सार्थक पार्टी- संजय कुमार सिंह- आदमी व पाल युक्त नौका
भारतीय लोकचेतना पार्टी- सुभाष कुमार- चारपाईनिर्दलीय- दुर्गेशनंदन सिंह- गैस सिलिंडर
निर्दलीय- नीरज कुमार- अंगूरनिर्दलीय- रंजन कुमार- अलमारी
वोटरों की संख्या
-पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र
विधान सभा क्षेत्र- पुरुष-महिला-ट्रांसजेंडर-सर्विस वोटर
बख्तियारपुर- 159191-142556-7-981
दीघा- 253234-229565-18-748बांकीपुर-212616-188403-28-284
कुम्हरार- 232137-204433-28-370पटना साहिब-200417-183269-25-393
फतुहा-150405-135708-5-706-पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र
विधान सभा क्षेत्र- पुरुष-महिला-ट्रांसजेंडर-सर्विस वोटर
दानापुर-198243-175924-10-1403
मनेर- 181752-163310-9-1428फुलवारी- 207300-184167-11-581
मसौढ़ी-181536-168061-0-858पालीगंज- 153552-140759-8-1178
बिक्रम- 166895-152130-18-1480डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है