बिहार में 63 प्रतिशत ही वोटर कार्ड बंटे, गलत और अधूरा पता के कारण डाकिया कर दे रहे वापस
वोटर आइडी कार्ड पर गलत और अधूरा पता सूबे के डाकियों के लिए परेशानी का सबब बना गया है. डाक विभाग के पास 18 जिलों में वोटर आइडी वितरण करने की जिम्मेदारी है लेकिन गलत और अधूरा पता डाकियों के लिए परेशानी का सबब बना है.
सुबोध कुमार नंदन,पटना: वोटर आइडी कार्ड पर गलत और अधूरा पता सूबे के डाकियों के लिए परेशानी का सबब बना गया है. निर्वाचन मुख्यालय की ओर से डाक विभाग को 18 जिले में वोटर आइडी कार्ड वितरण करने की जिम्मेदारी दी गयी है. 26 फरवरी से वितरण शुरू हुआ था. जानकारी के अनुसार निर्वाचन मुख्यालय से डाक विभाग को लगभग 2,81,702 वोटर आइडी कार्ड मिले हैं, लेकिन तीन अप्रैल तक 1,78,584 कार्ड ही बांट सके हैं. ऐसे में केवल 63% कार्ड का ही बंटे हैं.
सैकड़ों वोटर आइडी कार्ड वापस करने को मजबूर
इससे डाक विभाग उप निर्वाचन अधिकारी के पास सैकड़ों वोटर आइडी कार्ड वापस करने को मजबूर हैं. जानकारी के अनुसार वोटर आइडी कार्ड पर गलत और अधूरा पता होने से संबंधित व्यक्ति तक डाकिया वोटर आइडी कार्ड नहीं पहुंचा रहे हैं. पता के नाम पर केवल नाम और पता हैं. न तो रोड नंबर है न मकान नंबर है. न पिता और न ही पति का नाम है. कार्ड पर मकान नंबर होना जरूरी है, लेकिन अधिकांश में मकान नंबर भी नहीं है.
कटिहार में सबसे कम कार्ड बंटे
पटना डिवीजन के वरीय डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि डाक निदेशालय का निर्देश है कि तीन बार संबंधित व्यक्ति का पता लगाकर वोटर आइडी कार्ड पहुंचाने का प्रयास करना है. संबंधित व्यक्ति नहीं मिले, तो वोटर आइडी कार्ड को निर्वाचन मुख्यालय को वापस कर देना है. डाक विभाग को वोटर आइडी कार्ड उप निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त हो रहा है.
Also Read: पटना में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी: इलाज के नाम पर मोटी फीस, बगैर जरूरत के देते हैं दवाएं
पटना सहित सूबे के 18 जिलों में वोटर आइडी कार्ड वितरण
मिली जानकारी के अनुसार पटना सहित सूबे के 18 जिलों में वोटर आइडी कार्ड वितरण का कार्य चल रहा है. सबसे कम कार्ड का वितरण कटिहार में किया गया है. कुल 32385 कार्ड में से केवल दो कार्ड का ही सही पता मिल सका है. इसके बाद रोहतास और भागलपुर का नंबर है. सबसे अधिक डिलिवरी पटना जिले में हुई है.
डिवीजन- वोटर कार्ड-वितरित कार्ड-प्रतिशत
-
पटना-62170 – 60679- 97%
-
नवादा-48865- 38696- 79.19%
-
सीतामढ़ी-4047- 3528- 87.18%
-
गया-16055-14223- 88.59%
-
औरंगाबाद- 622- 622-100%
-
भागलपुर- 10028-1514- 15.10%
-
मुंगेर-391-363-92.84%
-
भोजपुर-31551-25900-82.09%
-
नालंदा-1228-1224-99.67%
-
मुजफ्फरपुर-1-0-0%
-
रोहतास- 21565-1776-8.24%
-
सहरसा- 28060-19633-69.97%
-
बेगूसराय-24454-10156-41.53%
-
समस्तीपुर-253-253-100%
-
पश्चिम चंपारण-2-0-0.00%
-
मधुबनी-1-0-0.00%
-
सारण-12-3-25%
-
कटिहार-32385-2-0.01%
-
अन्य डिवीजन-12-3-25%