पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा का वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप 16 मई को छपेगा, बीएलओ घर-घर जाकर करायेंगे उपलब्ध
पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप 16 मई तक छपेगा. बीएलओ वोटरों के घर-घर जाकर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण करेगा
डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी राजीव मिश्रा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों, कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि वोटरों की सुविधा के लिए वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का शत-प्रतिशत वितरण होगा. पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप 16 मई तक छपेगा. बीएलओ वोटरों के घर-घर जाकर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण करेगा. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिए पटना जिले के दो विधान सभा बाढ़ व मोकामा का वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप तैयार हो गया है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप दिया जा चुका है. दोनों विधानसभा में वोटरों की संख्या 5.90 लाख है.
पांच दिन पहले मिलेगा वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप : डीएम ने कहा कि वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप बीएलओ के माध्यम से वोटरों के बीच वितरण कराया जायेगा. वोटिंग की तिथि से पांच दिन पहले वोटरों को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप मिल जायेगा. इसका पर्यवेक्षण सेक्टर पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. इसके लिए मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारियों के साथ तैयारी की गयी है. सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में पूर्व के चुनावों में सबसे कम वीटीआर वाले न्यूनतम चार मतदान केंद्रों पर खुद जाकर वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप के वितरण का पर्यवेक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला संपर्क केंद्र सह मतदाता हेल्प लाइन 1950 लगातार सक्रिय है. 16 मार्च से अभी तक चुनाव संबंधी आये 4346 कॉल पर सभी सूचना सहायता उपलब्ध करायी गयी. प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए 20 इन्फोर्समेंट एजेन्सीज पैसों के ट्रांजेक्शन पर नजर रख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है