पाटलिपुत्र में पिछले साल से अधिक वोटिंग, पटना साहिब में वोटर सुस्त

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पिछली बार की तुलना में करीब एक फीसदी अधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि पटना साहिब में मतदाता इस बार भी मतदान करने में पीछे रहे. पटना साहिब में लगभग 45 प्रतिशत, जबकि पाटलिपुत्र लोकसभा में 56.91 प्रतिशत वोट डाले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:39 AM

संवाददाता,पटना: पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के 39 प्रत्याशियों की किस्मत शनिवार को इवीएम में बंद हो गयी. अब चार जून को उनके भाग्य का फैसला होगा. वोटों की गिनती एएन कॉलेज में चार जून को सुबह आठ बजे से होगी. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से 17 व पाटलिपुत्र लोकसभा से क्षेत्र 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दोनों लोकसभा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गये. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पिछली बार की तुलना में करीब एक फीसदी अधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि पटना साहिब में मतदाता इस बार भी मतदान करने में पीछे रहे. पटना साहिब में लगभग 45 प्रतिशत, जबकि पाटलिपुत्र लोकसभा में 56.91 प्रतिशत वोट डाले गये. हालांकि, यह अंतिम आंकड़ा नहीं है. इवीएम के जमा होने तक सही आंकड़े मिलने की संभावना है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पटना साहिब में 45.67 व पाटलिपुत्र लोकसभा में 55.93 प्रतिशत वोट पड़े थे. मौसम के करवट बदलने से तीखी धूप में कमी आयी थी. सुबह व शाम में बूथों पर वोटरों की लंबी कतार रही. दोपहर में भी वोटरों ने बूथों पर जाकर वोट डाले. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के पहले मॉकपोल के दौरान कई जगह इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उन्हें बदला गया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसएसपी राजीव मिश्रा सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थे. सुबह में मतदान की रफ्तार धीमी रही. वोट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बूथों पर सुविधाएं मुहैया करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version