तारापुर उपचुनाव: EVM का बटन दबाते फोटो और वीडियो, गोपनीयता की धज्जियां उड़ाकर सोशल मीडिया पर लगा रहे सबूत
बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. तारापुर में वोट डालने के दौरान ईवीएम का बटन दबाते हुए फोटो और वीडियो शूट किया गया. जिसे वोटर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.
बिहार उपचुनाव 2021 के लिए आज कुशेश्वरस्थान और तारापुर में वोट डाले गये. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया. लेकिन अब एक नया ट्रेंड चुनाव के दौरान देखा जाने लगा है जो निर्वाचन आयोग की तैयारी को ठेंगा दिखाता है. मतदाता वोट की गोपनीयता की धज्जियां उड़ाते हुए वोटिंग के समय ईवीएम की फोटो और वीडियो शूट कर गये और सोशल मीडिया पर इसे साझा भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग वोटिंग की तसवीरें साझा कर रहे हैं. ये तसवीरें आम नहीं है. इसे चुनाव आयोग की तैयारी को चैलेंज की तरह ही देखना उचित होगा. दरअसल, निर्वाचन आयोग मतदान के दौरान बूथ पर वोट डालने के क्रम में गोपनीयता का विशेष ख्याल रखता है. लेकिन उपचुनाव के बाद तारापुर के राजद उम्मीदवार को वोट देने वाली कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कई समर्थक इसे व्हाट्सएप स्टेट्स पर भी शेयर करते नजर आ रहे हैं.
ईवीएम में प्रत्याशी को वोट डालते हुए तस्वीर और संगीत मिक्सिंग वीडियो तैयार किया गया है. इसे लोग अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर लगा रहे हैं. बता दें कि आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान में मतदान हो रहा है. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ बूथों पर जमा होने लगी. महिलाओं और बुजुर्गों में भी विशेष उत्साह देखा गया. जबकि युवाओं ने भी वोटिंग में जमकर हिस्सा लिया. आगामी 2 नवंबर को दोनों सीटों का परिणाम सामने आना है.
Published By: Thakur Shaktilochan