दूसरे चरण में एनडीए के पक्ष में मतदाताओं ने की वोटिंगः मंगल पांडेय

दूसरे चरण में देश के 88 और राज्य के पांच लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ एनडीए के पक्ष मेें मतदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 1:02 AM

पटना. स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दूसरे चरण में देश के 88 और राज्य के पांच लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ एनडीए के पक्ष मेें मतदान किया. युवा एवं महिला वोटरों के साथ-साथ वृद्ध वोटरों ने भी दूसरे चरण में कड़ी धूप में कतार में लग भारी संख्या में भाग लेकर सुरक्षित और मजबूत सरकार के पक्ष में वोटिंग किया. भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. राज्य की जनता ने देश के विकास के साथ-साथ विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए अपना आशीर्वाद एनडीए को देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प ‘अबकी बार एनडीए 400 के पार’ को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में संपन्न पांचों सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है और 40 की 40 सीट पर एनडीए की जीत तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version