आठ प्रखंडों में 50 पैक्सों के लिए कल वोटिंग, 50 मजिस्ट्रेट तैनात

Patna News : पटना जिले में पैक्स चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में आठ प्रखंडों-अथमलगोला, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, बिक्रम, मोकामा, बेलछी व घोसवरी में 50 पैक्सों के लिए तीन दिसंबर को चुनाव होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:40 AM
an image

संवाददाता,पटना पटना जिले में पैक्स चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में आठ प्रखंडों-अथमलगोला, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, बिक्रम, मोकामा, बेलछी व घोसवरी में 50 पैक्सों के लिए तीन दिसंबर को चुनाव होगा. वोटों की गिनती चार दिसंबर को होगी. शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए 50 गश्ती दल सह मतपेटी संग्रह मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 36-36 सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पैक्स चुनाव को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस संबंध में संयुक्त आदेश जारी किया है. मतदान केंद्र के 200 मीटर दूरी तक धारा-144 लागू रहेगी. कोई भी उम्मीदवार 200 मीटर परिधि से बाहर शिविर लगायेंगे. मतदान के दिन प्रखंडों की सीमा सील रहेगी. आठ जगहों पर बनाये गये वज्रगृह : तीन दिसंबर को चुनाव होने के बाद मतपेटी जमा करने के लिए छह जगहों पर वज्रगृह केंद्र बनाये गये हैं. उन जगहों पर दूसरे दिन चार दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. प्रखंड वज्रगृह केंद्र अथमल गोलाफौजदार सिंह उच्च विद्यालय अथमलगोला पंडारक इ-किसान भवन, पंडारक बख्तियारपुरप्रखंड सभागार कक्ष, बख्तियारपुर बाढ़अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाढ़ बिक्रम पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिक्रम मोकामा प्रखंड स्थित सभागार भवन, मोकामा बेलछी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बेलछी घोसवरी प्रखंड सभागार भवन घोसवरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version