17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए छह जुलाई को वोटिंग, पढ़ें बिहार की टॉप 5 खबरें

चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की विधानसभा कोटे की नौ सीटों के लिए चुनाव कराने की घोषणा कर दी है. सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 18 से 25 जून तक नामांकन होगा.

बिहार में 63 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ

अनलॉक-1 के 15वें दिन सोमवार को राज्य में 106 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 6581 तक पहुंच गयी. वहीं, पिछले 24 घंटे में 251 मरीज स्वस्थ हुए. यह लगातार तीसरा दिन है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या नये केस से अधिक है. अब तक 4226 (64.22%) लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इधर दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 38 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है.

राजधानी पटना बनेगा महानगरपालिका

राजधानी पटना नगर निगम क्षेत्र के विकास का प्रस्ताव तैयार किया गया है. पटना क्षेत्र में दानापुर के पूरे इलाके के साथ फुलवारीशरीफ व खगौल के कुछ हिस्सों को मिला कर मुंबई के तर्ज पर महानगरपालिका बनाने के तैयारी है. नये प्रस्ताव के अनुसार पटना के 75 वार्डों को बढ़ा कर 100 से अधिक कर दिया जायेगा. नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया नगर निगम के क्षेत्र को बढ़ाया जाना है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में ग्रेटर मुजफ्फरपुर और गया का विस्तार बोधगया तक हो सकेगा. इसके अलावा कई नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत के गठन और क्षेत्र विस्तार की योजना भी बनायी जा रही है.

विधान परिषद की नौ सीटों के लिए छह जुलाई को वोटिंग

चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की विधानसभा कोटे की नौ सीटों के लिए चुनाव कराने की घोषणा कर दी है. सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 18 से 25 जून तक नामांकन होगा. 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 29 जून तक नाम वापसी की तिथि है. जरूरत पड़ने पर छह जुलाई को मतदान कराया जायेगा. इसी दिन शाम पांच बजे से वोटों की गिनती होगी और परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. सभी प्रक्रिया आठ जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी. विधानसभा के संख्या बलों के आधार पर

आज पूरे बिहार में छा जायेगा मानसून

बिहार में मॉनसून लगातार बढ़ता जा रहा है. अगले 24 घंटे में वह पूरे बिहार में छा जायेगा. आइएमडी, पटना के मुताबिक खासतौर पर पूर्वी यूपी से सटे बिहार के इलाके में अच्छी बारिश का अनुमान है. पटना में मॉनसूनी रिमझिम बारिश अभी एक- दो दिन और जारी रहेगी. मॉनसूनी बारिश शुरू होने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में पटना में 27.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. सुबह करीब चार बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश शाम तक रुक-रुक कर होती रही.

बिहार में 30 हजार से अधिक शारीरिक शिक्षा शिक्षक होंगे नियुक्त

प्रदेश में जल्दी ही 30 हजार से अधिक शारीरिक शिक्षा शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे. इसका शेड्यूल एक-दो दिनों में जारी किया जा सकता है. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मिडिल और हाइस्कूलों में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के अधिकतर पद खाली हैं. प्राथमिक निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों की कमी को देखते हुए नियोजन करने का निर्णय विभाग ने लिया है. इसके लिए शेड्यूल तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें