Bihar PACS Election: तीसरे चरण में 170 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 1439 पैक्स में 7 बजे शुरू होगी वोटिंग
Bihar PACS Election: तीसरे चरण में 1439 पैक्सों के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. नक्सल प्रभावित प्रखंडों में दोपहर तीन बजे तक तथा शेष प्रखंडों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा.
Bihar PACS Election: बिहार में पैक्स चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को 1439 पैक्सों में मतदान होगा. चुनाव के लिए सभी जिलों में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में 170 पैक्सों में निर्विरोध चुनाव हो गया है. 13 पैक्सों में मतदान स्थगित कर दिया गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने शुक्रवार को जिन पैक्सों में मतदान होना है, उन सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल और दंडाधिकारी तैनात करने का आदेश दिया है.
4:30 बजे तक होगी वोटिंग
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्राधिकार ने नक्सल प्रभावित प्रखंडों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराने का आदेश दिया है. वहीं अन्य प्रखंडों में सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. मतदान के दिन ही मतगणना कराई जा सकती है. जहां मतदान के दिन मतगणना नहीं हो पाएगी, वहां अगले दिन मतगणना की जाएगी.
चुनाव एजेंट के लिए नियम स्पष्ट
प्राधिकरण ने चुनाव एजेंटों को लेकर उठ रही शंकाओं को भी खत्म कर दिया है. प्राधिकरण ने कहा है कि एक उम्मीदवार के पास दो चुनाव एजेंट हो सकते हैं. दोनों ही मतदान और मतगणना के दौरान काम कर सकते हैं. एक एजेंट मतदान केंद्र के अंदर और दूसरा बाहर रहेगा.
कई जगह चुनाव स्थगित
प्राधिकार ने रोहतास के एक और जहानाबाद जिले के तीन पैक्सों के चुनाव स्थगित कर दिए हैं. रोहतास के नासरीगंज प्रखंड के कैथी, जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के जगपुरा और हुलासगंज प्रखंड के चिरी पैक्स के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं.
Also Read : RJD के बागियों पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के तेजस्वी, बोले- हम तय करेंगे कहां बैठेंगे विधायक