प्रतिनिधि, पालीगंज
खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के खानपुरा टांड़ी पर दो महिलाओं के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में वृद्धा की पीट-पीट कर जान ले ली. मृतका की पहचान खनपुरा टांडी पर निवासी 70 वर्षीया राजमणि देवी के रूप में की गयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही खिरीमोड़ थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खानपुरा टांड़ी निवासी राजमणि देवी और रंजु देवी में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. मामला मारपीट पर आ गया. दोनों आपस में मारपीट करने लगी. इसी दौरान रंजु देवी ने राजमणि देवी को सड़क पर पटक दिया. इस घटना में राजमणि देवी सड़क पर गिर पड़ी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी . घटना की जानकारी ग्रामीणों खीरी मोड़ थाने को दी. घटना पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया. मृतका राजमणि देवी के पोता अनुज पासवान के लिखित बयान पर रंजु देवी पर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने रंजु देवी पति अरबिंद सपेरा को हिरासत में लेकर थाना लायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है