Vrishabh Rashifal: पारिवारिक जीवन में आएगा कई बदलाव, जानें कैसा बीतेगा आपके लिए साल का आखिरी दो महिना

Vrishabh Rashifal: आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 5:35 AM
an image

वृषभ राशि. सभी लोग जानना चाहते है कि हमारे राशि पर चंद्र ग्रहण और ग्रहों का बुरा प्रभाव पड़ा है या अच्छा. आने वाला साल 2022 का आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा. मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना तो नहीं न पड़ेगा, इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से की आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

पारिवारिक जीवंन

यह माह आपके लिए सूर्यग्रहण तथा चंद्रग्रहण साथ में शुक्र के उदय होने से आपके पारिवारिक जीवन में कई तरह से बदलाव आएगा.आपके परिवार के साथ संबंध ठीक रहेगा. घर में खुशी बना रहेगा. परिवार में नये मेहमान आयेगे. आय के साथ खर्च भी बना रहेगा.भाई बहन का पूरा सहयोग मिलेगा.माता पिता के स्वास्थ्य ठीक रहेगा.जो लोग विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे है उनको इस माह के अंत तक सफलता मिलेगा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे .माह के अंत में परिवार के माहौल खराब होगा. पत्नी का पूरा सहयोग मिलेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार के लिए यह माह शुरुआत तो उतना फायदेमंद नहीं रहेगा .बिजनेस में कई तरह से उतार चढ़ाव बना रहेगा .लेकिन माह के अंत में लाभ मिलेगा .मंगल के परिवर्तन के बाद खूब लाभ होगा . कई तरह से नये अवसर मिलेगे .भूमि संबंधित अगर व्योपार कर रहे है या इसमे निवेश कर रहे है लाभ होगा.जो लोग नौकरी कर रहे है अपने कार्य से संतुष्ट रहेगे जिसे आपके अधिकारी भी आपके काम से संतुष्ट रहेगे जो लोग नये नौकरी की प्रयाश कर रहे है वह कामयाब होंगे . कुछ विरोधी आपको परेशान करने में लगेगे लेकिन वह सफल नहीं हो पायेगे .बाद में आपका नौकरी में मनोबल और बढ़ जायेगा . सरकारी नौकरी जो लोग कर रहे है उनका स्थान का परिवर्तन होगा .

शिक्षा एवं करियर

छात्रो को कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.फिर भी परिणाम आपके अनुकूल मिलेगा. माह के अंत में आपके शिक्षा में काफी हद तक सुधार होग.जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है .सहपाठियों के सहयोग से सफल रहेगे .प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिए उतम रहेगा.करियर भी आपका पूरा साथ देगा.जो लोग नये नौकरी की तैयारी कर रहे है वह इस माह के अंत तक नौकरी में सफलता मिलेगी.आपको किसी काम को लेकर बाहर जाना पड़ सकता है .

प्रेम जीवन

इस माह मापके प्रेम जीवन में कई तरह से बदलाव आएगा.आपका प्रेमी आपसे बहुत विश्वास करेगा . आप अपनी प्रेमिका के साथ विवाह करने का चर्चा करेंगे.आप दोनों कही घुमने जा सकते है.जो लोग विवाहित है उनके जीवनसाथी के साथ संबंध ठीक रहेगा .दोनों के बीच आपसी साझेदारी ठीक रहेगी अपने रिश्ते को ठीक तरह से समझेगे .माह के अंत में थोडा परेशानी बनेगी .पारिवारिक जीवन में परेशानी बनेगा .

स्वास्थ्य जीवन

आपके स्वास्थ्य में बहुत परेशानी बनेगा .आपको स्कीन की समस्या बना रहेगा आँख में भी समस्या बना रहेगा शारारिक रूप से कमजोरी महसूस करेगी.कमजोरी के कारण काम में मन नहीं लगेगा.माह के अंत में सब ठीक होगा अपना चेकअप करते रहे .

लकी नंबर- 2

लकी कलर- हरा

उपाय- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल डाले साथ ही सरसों के तेल का दान करे लाभ करे .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Exit mobile version