14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vrishchik Rashifal: आपके लिए कष्टकारी रहेगा साल 2022 का आखिरी दो महिना, वाणी पर नियंत्रण रखें

Vrishchik Rashifal: आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

वृश्चिक राशि. सभी लोग जानना चाहते है कि हमारे राशि पर चंद्र ग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ा है या अच्छा. आने वाला साल 2022 का आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा. मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नयी समस्या का सामना करना तो नहीं न पड़ेगा, इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से की आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल के अनुसार साल 2022 का आने वाला आखिरी दो महिना नवंबर और दिसंबर आपके लिए कैसा रहेगा.

पारिवारिक जीवंन 

यह माह सूर्यग्रहण चंद्रग्रहण तथा शुक्र के उदय होने से आपके परिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा. पारिवारिक सहयोग ठीक बना रहेगा. आपके घर में किसी का शादी का प्रस्ताव आएगा, जिसे परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. माह के अंतिम सप्ताह में आपके घर के पुराने विवाद फिर से शुरुआत हो जायेगा. इसलिए अपने वाणी पर नियंत्रण रखे. परिवार के सदस्यों से आपका मनमुटाव बनेगा. बेवजह किसी से लड़ाई -झगड़ा नहीं करें. खर्च बढ़ जायेंगे. नियंत्रण करें. भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा. आवेश में कुछ नया नहीं करें. शत्रु प्रबल रहेंगे. कोर्ट कचहरी के कार्यों से दूरी बना कर रखें.

व्यापारी तथा नौकरी

व्यापारी के लिए यह माह बहुत ही शुभ रहेगा. नये निवेश से आपको भरपुर लाभ मिलेगा. जो लोग अन्तराष्ट्रीय व्यापार कर रहे है, उनको लाभ मिलेगा. माह के दूसरे सप्ताह से बहुत फायेदेमंद रहेगा. आप कोई नये परियोजना पर कार्य करने के पहले परिवार में सलाह लेकर कार्य करें. इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रोनिक का काम करने वाले को बेहतर परिणाम मिलेगा. जो लोग नौकरी कर रहे है इस माह आप कुछ नया करने वाले है. काम का बोझ ज्यादा रहेगा. फिर भी आप अपना कार्य ढंग से करेंगे. जो लोग विदेश जाने की तैयारी कर रहे है. वे सफल होंगे. निजी क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे है. वह ऑफिस के कार्य से बाहर जा सकते है .आपको एक से अधिक कार्य करने को मिलेगा.

शिक्षा एवं करियर:

विद्यार्थियों के लिए यह माह में कड़ी मेहनत करना पड़ेगा. आपका ध्यान पढ़ाई पर नहीं रहेगा. जिसे माता -पिता आपके नाखुश रहेगे. जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है उनको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. जो विधार्थी टेक्नीकल पढ़ाई कर रहे है, उनका पुराना परियोजना जो रुका हुआ था. वह इस माह पूरा होगा. खास कर जो लोग वकालत तथा सिचाई, खेती से संबंधित पढ़ाई कर रहे है उनका शिक्षा सामान्य बना रहेगा. करियर इस माह आपके पूरा सहयोग देगा. कई तरह से आपको सहयोग मिलेगा. नये नौकरी की तैयारी कर रहे है. वह सफल होंगे. जितना मेहनत उतना फायेदेमंद रहेगा.

प्रेम जीवन :

इस माह में प्रेम जीवन कई तरह से परेशानी होगी. अपनी वाणी पर नियंत्रण करें. माह पहले सप्ताह के बाद प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे. संभवतः आपका प्रेम विवाह में बदल सकता है. दाम्पत्य जीवन में परेशानी होगा. पत्नी के स्वास्थ्य बाधित रहेगा. आप अपने पूर्ण रूप से पत्नी के सहयोग करेंगे .जो लोग अविवाहित है उनके विवाह का कई तरह से प्रस्ताव आयेंगे. आप किसी को कड़वे बात नहीं करें.

स्वास्थ्य जीवन :

यह माह स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे. अपना दैनिक जीवन में बदलाव करें. वाहन चलाते समय ध्यान रखे. शनि का प्रभाव ज्यादा बना रहेगा. जिसे पैदल चलते समय ध्यान दे दुर्घटना का शिकार होगे. पेट सम्बंधित समस्या बना रहेगा.

लकी नंबर: 6

लकी कलर: पिला

उपाय- सिद्धिकुंजिका का पाठ करें. लाभ मिलेगा. प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ में जल से साथ तील डालकर चढ़ाये साथ ही तील के तेल का दीपक जलाये.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें