यूजी कोर्स में एडमिशन का इंतजार, टीम जायेगी दिल्ली

Patna News : नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) में पीजी में एडमिशन की अनुमति मिल गयी है, लेकिन अभी भी यूजी (अंडर ग्रेजुएट) कोर्स में एडमिशन का इंतजार राज्य के स्टूडेंट्स कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 1:11 AM
an image

पटना. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) में पीजी में एडमिशन की अनुमति मिल गयी है, लेकिन अभी भी यूजी (अंडर ग्रेजुएट) कोर्स में एडमिशन का इंतजार राज्य के स्टूडेंट्स कर रहे हैं. यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो की ओर से अभी केवल पीजी के कुछ पाठ्यक्रमों के लिए मंजूरी मिली है. कुलपति प्रो संजय कुमार ने बताया कि यूजी कोर्स के लिए दिल्ली जाना है, बैठक होगी. बैठक के बाद उम्मीद है कि जल्द ही यूजी कोर्स के लिए अनुमति मिल जायेगी. पीजी में जब एडमिशन की अनुमति मिली है तो यूजी में भी एडमिशन की अनुमति मिल जायेगी. सत्र 2024-25 में ही यूजी कोर्स में भी एडमिशन की उम्मीद है.

पहले पीजी के 30 व यूजी के 22 कोर्स का होता था संचालन : अभी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो की ओर से पीजी के केवल 15 विषयों में एडमिशन की अनुमति मिली है. इसकी सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. एनओयू में पीजी में 30 कोर्स चलते थे. वहीं, ग्रेजुएशन में 22 कोर्स चलते थे. प्रो संजय कुमार ने कहा कि अन्य विषयों में भी एडमिशन की अनुमति जल्द मिलेगी. कोर्स की स्वीकृति के लिए एनओयू की टीम जल्द दिल्ली जायेगी, वहां संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर समस्या का समाधान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version