26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल के आदेश के बाद भी राज्य के विवि में प्री पीएचडी टेस्ट का इंतजार

राज्य के यूनिवर्सिटियों में स्टूडेंट्स पीएचडी करने के लिए प्री पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट आयोजित होने का इंतजार कर रहे है.

संवाददाता, पटना राज्य के यूनिवर्सिटियों में स्टूडेंट्स पीएचडी करने के लिए प्री पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट आयोजित होने का इंतजार कर रहे है. हालांकि, कई यूनिवर्सिटियों में इंट्रेंस व आवेदन प्रक्रिया तेजी से चल रही है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने करीब दो माह पूर्व सभी विवि के कुलपतियों को पत्र भेजकर प्री पीएचडी टेस्ट कराने का निर्देश दिया था. राजभवन से निर्देश के बाद भी यूनिवर्सिटियों में इसके लिए कोई पहल नहीं दिखने से छात्रों में परेशानी की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, वर्तमान सत्र से यूजीसी की ओर से यूजीसी नेट, जेआरएफ के साथ-साथ पीएचडी के लिए इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसके कारण छात्रों में बेचैनी बनी हुई है. पटना यूनिवर्सिटी में वर्ष 2023 में टेस्ट का आयोजन किया गया था, लेकिन वर्ष 2024 में यह कवायद तेजी में नहीं दिख रही है. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में अंतिम बार 2021 में पीएचडी में नामांकन के लिए इंट्रेंस परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसके बाद से ही हर वर्ष इंट्रेंस टेस्ट कराने का निर्णय हुआ था, लेकिन अब तक यूनिवर्सिटी की ओर से केवल कैलेंडर बनाया गया, बातें हुईं पर इंट्रेंस टेस्ट की घोषणा नहीं हुई. यहीं नहीं पूर्व में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों का भी अब तक प्री-पीएचडी सबमिशन भी नहीं हुआ है. हालांकि कुछ छात्रों के प्री-पीएचडी सबमिशन की प्रक्रिया चल रही है. बिहार विवि में आवेदन पूरा मगध विश्वविद्यालय में 20 सितंबर तक करे आवेदन : बिहार विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी टेस्ट इंट्रेंस 2023 के लिए आवेदन लिया जा चुका है. अब वहां इंट्रेस परीक्षा का इंतजार हो रहा है. मगध विश्वविद्यालय में वर्ष 2023 में भी परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब वर्ष 2024 में 2022-23 सत्र के लिए 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. कुलपति प्रो एसपी शाही ने बताया कि विश्वविद्यालय के लगभग सभी सत्र को ससमय पूरा करने की कवायद हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें