Loading election data...

कैंपस : 24 लाख स्टूडेंट्स को नीट यूजी आंसर की जारी होने का इंतजार

नीट यूजी पांच मई को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में देशभर के 24 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. अब इन उम्मीदवारों को नीट आंसर-की का इंतजार है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 6:45 PM

– बिहार से 1.39 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए है नीट यूजी में

संवाददाता, पटना

नीट यूजी पांच मई को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में देशभर के 24 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. अब इन उम्मीदवारों को नीट आंसर-की का इंतजार है. एनटीए जल्द नीट यूजी की आंसर-की जारी करेगा. वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे. 28 मई को आंसर नीट आंसर-की से उम्मीदवार अपने नीट स्कोर का भी अंदाजा लगा सकते हैं. आंसर-की आपत्ति के बाद जून पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है. जून के अंतिम सप्ताह से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. नीट यूजी स्कोर 2024 का उपयोग देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है. नीट 2024 का प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों का था, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी से प्रश्न थे. प्रत्येक विषय में दो सेक्शन से थे. सेक्शन ए में 35 मार्क्स और सेक्शन बी में 15 मार्क्स के लिए प्रश्न थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक दिये जायेंगे. जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा लिया जायेगा. अनुत्तरित प्रश्नों के लिए उम्मीदवार को कोई अंक नहीं मिलेगा.

आंसर-की पर दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

जो उम्मीदवार नीट यूजी आंसर-की से संतुष्ट नहीं होंगे, वे इसके खिलाफ अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे. हालांकि नीट यूजी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को अपेक्षित राशि का भी भुगतान करना होगा. इसके बाद विषय के विशेषज्ञ उम्मीदवार प्रस्तुत चुनौतियों की जांच करेंगे और सही पाये जाने पर उत्तरों में बदलाव करेंगे. इसके बाद नीट यूजी की फाइनल आंसर-की जारी की जायेगी, जिसके आधार पर नीट रिजल्ट 2024 की घोषणा की जायेगी. नीट का आयोजन देश के भीतर 557 शहरों और बाहर 14 शहरों में किया गया था. देश की यह प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेन और पेपर मोड में हुई थी, जिसमें 24 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version