12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : दिल्ली व मुंबई के लिए दिसंबर तक ट्रेनों में वेटिंग

छठ व दीपावली में ट्रेन में जद्दोजहद कर घर आये लोगों को अब वापसी के लिए भी ट्रेन में सीटें मिलनी मुश्किल हो रही है. 20 दिसंबर तक लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. फर्स्ट एसी कोच तक सीटें फुल हैं.

संवाददाता, पटना : छठ व दीपावली में ट्रेन में जद्दोजहद कर बिहार आने वाले लोगों को अब वापसी के लिए भी ट्रेन में सीटें मिलनी मुश्किल हो रही है. 20 दिसंबर तक लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. फर्स्ट एसी कोच तक सीटें फुल हैं.

दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में दिसंबर तक वेटिंग: पटना जंक्शन से दिल्ली को जाने वाली राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12309) में थर्ड व सेकेंड एसी कोच में एक दिसंबर तक वेटिंग है, जबकि फर्स्ट एसी में 28 दिसंबर तक सीटें फुल हैं. संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12393) में सभी कोच में 22 दिसंबर तक वेटिंग है. राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (13201) के स्लीपर में 21 दिसंबर तक वेटिंग है. वहीं, एसी में 16 दिसंबर तक. दानापुर लोकमान्य तिलक स्पेशल (01144) में सभी कोच में 21 दिसंबर तक सीटें फुल हैं. वहीं, पटना वास्को द गामा एक्सप्रेस (12742) के सभी कोच में 28 दिसंबर तक वेटिंग है. मुंबई जाने के लिए भी निराशा मिल रही है. इसके लिए भी लगभग ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में सीटें हैं. बता दें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12142) के सेकेंड एसी में 30 दिसंबर तक वेटिंग चल रही है. इसके अन्य कोचों की भी स्थिति है. वहीं, पटना वास्को द गामा एक्सप्रेस (12742) में 28 दिसंबर तक सभी सीटें फुल हैं. रक्सौल लोकमान्य तिलक स्पेशल में 14 दिसंबर तक वेटिंग में सीटें हैं.

स्पेशल ट्रेन से पटना पहुंचे प्रवासी बिहारी

मंगलवार को नहाय-खाय से छठ की शुरुआत होगी. इस महापर्व के लिए देशभर से घर पहुंचने वाले लोगों की भीड़ दिल्ली, मुंबई, पटना, सूरत जैसे शहरों के रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है. आनंद विहार टर्मिनल -पटना स्पेशल ट्रेन (02392) सोमवार की शाम 7:03 बजे प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर रुकी लोगों से प्लेटफॉर्म पूरा भर गया. एसी कोच में भी लोग खड़े होकर पटना पहुंचे. हालांकि, जंक्शन पहुंचते लोग उत्साहित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें