Wakf Bill: वक्फ बिल पर बढ़ी रार, पटना में मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन

Wakf Bill : बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते नारेबाजी की.

By Ashish Jha |

Wakf Bill: पटना. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और देशभर के प्रमुख धार्मिक व सामाजिक मुस्लिम संगठन बुधवार को पटना में गर्दनीबाग धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस प्रदर्शन में कई मुस्लिम संगठन से जुड़े लोग भी शामिल हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी यहां आने की सूचना है. बुधवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते नारेबाजी की. उन्होंने सरकार से इस बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की है.

सरकार के कदम पर नाराजगी

इससे पहले मंगलवार को एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान विभिन्न मुस्लिम संगठन के नेताओं ने ये जानकारी दी थी. साथ ही भाजपा समेत एनडीए के उन राजनीतिक दलों के खिलाफ भी नाराजगी जतायी, जिन्होंने बिल का समर्थन किया है. नेताओं ने कहा कि यह बिल पारदर्शिता लाने के लिए नहीं बल्कि वक्फ संपत्तियों पर सरकारी और गैर-सरकारी कब्जों को वैध बनाने, नई कानूनी उलझनों को जन्म देने और विशेष रूप से मस्जिदों, ईदगाहों, दरगाहों और खानकाहों को ध्वस्त करने का रास्ता खोलता है.

सत्ताधारी दलों से अपील

मुस्लिम नेताओं ने एक बार फिर जदयू, लोजपा, टीडीपी और आरएलडी जैसी भाजपा की सहयोगी पार्टियों से अपील की है कि वे इस बिल पर पुनर्विचार करें और अपना समर्थन वापस लें. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि इन अपीलों के बावजूद ये दल कानून बनने में मदद करते हैं तो मुस्लिम समुदाय इस अन्याय को कभी नहीं भूलेगा. इस अवसर पर मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी, मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी, मौलाना रिज़वान अहमद इस्लाही आदि मौजूद रहे.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Ashish Jha

Ashish Jha

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >