पुनपुन में प्रवचन के दौरान दीवार गिरी, 47 महिलाएं जख्मी, आयोजकों पर केस

पुनपुन थाने के श्रीपालपुर में मंदिर के पास बुधवार की दोपहर पूजा-पाठ और प्रवचन के दौरान एक दीवार गिर गयी, जिससे 47 महिलाएं घायल हो गयी. इस संबंध में आयोजक नीरज सिंह व उसकी पत्नी अंजू देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 1:57 AM

संवाददाता, मसौढ़ी/पटना : पुनपुन थाने के श्रीपालपुर में मंदिर के पास बुधवार की दोपहर करीब एक बजे पूजा-पाठ और प्रवचन के दौरान पास स्थित नीरज सिंह के घर की 20 फुट ऊंची बाहरी दीवार गिर गयी. इसके मलबे में दब कर 47 महिलाएं घायल हो गयी, जिनमें से गंभीर 24 को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. आयोजक नीरज सिंह व उसकी पत्नी अंजू देवी पर स्थानीय प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने अंजू देवी व एक अन्य रेणु देवी को पहले ही हिरासत में ले लिया था.

नहीं ली गयी थी पूर्व अनुमति :

घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने मलबे से महिलाओं को बाहर निकाला. इस बीच सूचना पाकर पुनपुन पुलिस के साथ सीओ ममता कुमारी भी पहुंचीं और ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस व छोटे वाहनों से घायलों को पुनपुन स्थित पीएचसी भिजवाया. कुछ लोगों को निजी नर्सिंग होम में भी भर्ती कराया गया. सीओ ममता कुमारी व प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम की पूर्व अनुमति ली गयी थी. अगर पूर्व अनुमति ली गयी होती, तो एहतियातन प्रशासन वहां मौजूद रहता और हादसे को टाला जा सकता था. छोटी-सी जगह व 125 से अधिक महिलाओं की भीड़ थी. उन्होंने यह भी बताया कि जांच में पता चला है कि जो दीवार गिरी है, वह पहले से ही क्षतिग्रस्त थी.

500-500 रुपये देकर महिलाओं को जुटाने का आरोप :

परम ब्रह्म परमात्मा नामक धार्मिक संस्था की ओर से प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार व शुक्रवार को महिलाओं को जुटा कर प्रचार-प्रसार किया जा जाता है. इस संस्था में महिलाओं की संख्या अधिक है. बुधवार को पुनपुन के श्रीपालपुर गांव के नीरज सिंह के मकान के पास आयोजन हो रहा था. इसी दौरान उनके घर के बाहर स्थित दीवार गिर पड़ी और उसके मलबे में महिलाएं व बच्चियां दब गयीं. ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाली सभी महिलाओं को संस्था की ओर से 500-500 रुपये दिये जाते थे. पैसे का प्रलोभन पाकर ही महिलाओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही थी.

संस्था के लोगों पर टूट पड़े ग्रामीण, दो महिलाओं को लिया हिरासत में :

दीवार गिरने व मलबे में लोगों के दबे होने के बीच संस्था की छह महिलाएं व दो पुरुष चुपके से खिसक गये. बाद में ग्रामीण नीरज सिंह की पत्नी अंजू देवी व आयोजनकर्ता रेणु देवी को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. गनीमत थी कि पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर उनकी जान बचायी. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने रेणु देवी व अंजू देवी को हिरासत में लेने की बात कही.

एंबुलेंस व डॉक्टरों की कमी को लेकर पीएचसी में हंगामा :

घटना के बाद पुनपुन पीएचसी में एकमात्र एक आयुष चिकित्सक के रहने और एंबुलेंस की कमी को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. इसकी सूचना पाकर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य दो डॉक्टर भागे-भागे अस्पताल पहुंचे और लोगों को शांत कराया. इसके बाद दो एंबुलेंस से मरीजों को कई बार में पटना पहुंचाया गया.

पीएमसीएच में 14 महिलाएं भर्ती, पांच को मिली छुट्टी :

19 घायल महिलाओं को पीएमसीएच लाया गया. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इनमें पांच महिलाओं को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 14 महिलाएं गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती करायी गयी हैं. इनमें से एक आइसीयू में है, जबकि दो का ऑपरेशन चल रहा है. घायल महिलाओं में से कुछ के पैर व हाथ में चोट आयी, तो अधिकतर के सिर और छाती में चोट आयी है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि हादसे में घायल महिलाओं का इमरजेंसी व आइसीयू में इलाज चल रहा है. इसके लिए अलग से सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गयी है. प्राथमिकता के आधार पर इलाज करने को कहा गया है. दो महिलाओं की जांच कर सर्जरी करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि इलाजरत सभी महिलाएं फिलहाल खतरे से बाहर हैं. उनके लिए पर्याप्त दवा, उचित देखरेख के लिए संबंधित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दे दिये गये हैं.

रामकृपाल व अरुण मांझी अस्पताल में घायलों से मिले :

घटना के बाद पूर्व सांसद रामकृपाल यादव व पूर्व विधायक अरुण मांझी ने पीएमसीएच जाकर घायलों का हालचाल लिया़ साथ ही डॉक्टर से उनके इलाज की जानकारी ली. इससे पहले रामकृपाल यादव पुनपुन पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने एसडीओ समुचित इलाज कराने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version