वक्फ बोर्ड विधेयक मुसलमानों के हित में : ललन सिंह

लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा पेश वक्फ बोर्ड विधेयक को एनडीए की सहयोगी जदयू ने समर्थन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 1:25 AM

संवाददाता,पटना लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा पेश वक्फ बोर्ड विधेयक को एनडीए की सहयोगी जदयू ने समर्थन किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में कहा कि जदयू इस बिल के समर्थन में है. यह बिल मुसलमान विरोधी नहीं है, बल्कि मुसलमानों के हित में है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड बिल को लेकर विपक्ष गलत बातें फैला रहा है. अयोध्या के मंदिर का उदाहरण दिया जा रहा है, जबकि विपक्ष को मंदिर और संस्थान में अंतर समझ में नहीं आ रहा है. श्री सिंह ने कहा कि यह विधेयक संस्थानों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए लाया गया है और सरकार को इसके लिए कानून बनाने का हक है. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर कोई बंटवारा नहीं हो रहा है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विपक्ष अल्पसंख्यक की बात कर रहा है. इस देश में हजारों पंजाबी सिखों को मारने का काम कांग्रेस ने किया है. हम इसके गवाह हैं. उन्होंने कहा कि इस बिल को लाया जाना चाहिए. कोई भी संस्था पारदर्शी तरीके से काम करे,यही बिल में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version