Bihar Weather Update: बिहार में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है. वहीं आए दिन लोग वज्रपात की चपेट में पड़ रहे हैं. कई लोगों की जान वज्रपात की वजह से जा चुकी है. सूबे में रविवार को आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. जबकि करीब दो दर्जन लोग झुलस गए हैं. पटना के बिहटा में वार्ड सदस्य की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गयी वहीं जमुई में आकाशीय बिजली से मची तबाही दिखी.
पटना के बिहटा में रविवार की शाम को हुई बारिश के दौरान ठनका गिरा जिसकी चपेट में आकर बसौढा गांव के रहने वाले वार्ड सदस्य अरुण कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह (35 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि हादसे के समय वार्ड सदस्य ग्रामीणों से मिलजुल रहे थे. इसी दौरान ठनके की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी.जमुई जिले में फिर एकबार वज्रपात से तबाही मची. रविवार को ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जन भर लोग झुलस गए.
Also Read: श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज पहुंचने लगा कांवरियों का जत्था, गंगा घाट व कांवरिया पथ पर अब दिखेगा हुजूम
खैरा थाना क्षेत्र के दीपाकरहर गांव में रविवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गयी. मृत महिला की पहचान दीपाकरहर गांव निवासी बुधन टूडू की पत्नी रुपया मरांडी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, वह अपने खेत पर गयी थी. इसी दौरान अचानक से बारिश होने लगी और बारिश के दौरान वह घर लौट रही थी. इसी क्रम में वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के समीप रविवार शाम वज्रपात के झटके से एक युवक घायल हो गया. बाइक से सफर करने के दौरान बारिश से बचने वो एक छत के नीचे खड़ा हुआ और ठनके की चपेट में आ गया.
चकाई थाना क्षेत्र के मोगला टांड गांव में रविवार शाम चार बजे हुए वज्रपात में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में कराया गया. वहीं एक अन्य घायल सूरज साह का इलाज जमुआ में हुआ. प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी नौ घायलों को रेफरल अस्पताल से देवघर रेफर कर दिया गया. सभी घायल एक ही गांव के हैं.
परिजनों ने बताया कि शाम चार बजे अचानक गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी. इससे बचने के लिए ये सभी लोग मोगला टांड गांव स्थित बेल के पेड़ के नीचे जा खड़े हुए. इसी बीच बेल के पेड़ पर अचानक ठनका गिरा और सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.