105 दिन तक आम जनता का डीजीपी रहा : आलोक राज

बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज ने कहा कि अपने 105 दिनों के डीजीपी कार्यकाल से वे काफी संतुष्ट हैं. इस अवधि में आम जनता का डीजीपी बना रहा और फरियादियों के लिए पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कक्ष हर दिन खुला रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:37 AM
an image

संवाददाता, पटना बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज ने कहा कि अपने 105 दिनों के डीजीपी कार्यकाल से वे काफी संतुष्ट हैं. इस अवधि में आम जनता का डीजीपी बना रहा और फरियादियों के लिए पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कक्ष हर दिन खुला रहा. डीजीपी का प्रभार दिये जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए डीजी स्तर से लेकर तमाम क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं. पूर्व डीजीपी ने कहा कि उनके संक्षिप्त कार्यकाल में तीन कुख्यात एनकाउंटर में मारे गये, जबकि चार कुख्यात घायल हुए. एसटीएफ के सहयोग से बड़ी संख्या में कुख्यातों व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी. नये कानून के तहत सारण जिले में तिहरा हत्याकांड का मामला मात्र 50 दिन में सुलझाने का रिकॉर्ड बनाया गया. ओडिसा में हुए राष्ट्रीय डीजीपी कॉन्फ्रेंस में सारण के एसपी को इस पर विशेष प्रेजेंटेशन दिए जाने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में दुर्गापूजा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा स्नान सहित कई बड़े आयोजन व त्योहार बिलकुल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए. उन्होंने साइंस कॉलेज में आइएससी वर्ग के अपने बैचमेट विनय कुमार को डीजीपी बनने पर बधाई भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version