मसौढ़ी. पिता से उलझने पर गोली मार किया था घायल, जेल

मणिचक निवासी निर्मल यादव के पुत्र विशाल कुमार को गोली मार कर जख्मी कर देने का मुख्य आरोपित थाना के न्यू मणिचक निवासी गणेश सिंह के पुत्र संजीव कुमार उर्फ छोटू को पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:03 AM

मसौढ़ी. थाना के मणिचक निवासी निर्मल यादव के पुत्र विशाल कुमार को गोली मार कर जख्मी कर देने का मुख्य आरोपित थाना के न्यू मणिचक निवासी गणेश सिंह के पुत्र संजीव कुमार उर्फ छोटू को पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब है कि बीते 27 अप्रैल की देर रात आरोपितों ने थाना के मणिचक निवासी निर्मल यादव के पुत्र विशाल कुमार को कुम्हारटोली के पास गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इधर पुलिस ने शनिवार की सुबह संजीव कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि विशाल मनबढू प्रवृति का युवक है. पूछताछ में संजीव ने बताया कि कई साल पूर्व भी विशाल ने उसके मोहल्ले में ही उससे बिना मतलब के बहस की थी.इससे वह उससे नाराज रहता था. लेकिन घटना की रात विशाल ने उसके घर सह क्लिनिक पर बिना कोई वजह के उसके पिता के साथ भी हॉट टॉक किया था. इससे उसका सब्र टूट गया और कुछ देर बाद ही उसने अपने घर से कुछ दूर कुम्हारटोली के पास उसे गोली मार दी. इस बीच अन्य आरोपित फरार बताये जाते हैं. इधर घायल विशाल अभी भी उपचार रत बताया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में अन्य आरोपितों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. उनकी संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version