Video: बिजली विभाग में घूसखोरी का खुलासा, अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा, देखें वीडियो
Video: बिहार के निगरानी विभाग ने सचिवालय स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
Video: बिहार के निगरानी विभाग ने सचिवालय स्थित बिजली विभाग के ऑफिस में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें एक वरिष्ठ अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. सचिवालय के बिजली विभाग के मुख्य अधिकारी (COS) अखिलेश कुमार को 30,000 रुपए की घूस लेते हुए पकड़ा गया.
90,000 रुपए की घूस की मांग, किस्तों में देनी थी
मामला तब सामने आया जब अखिलेश कुमार ने 90,000 रुपए की घूस की मांग की थी, जिसे तीन किस्तों में दिया जाना था. लेकिन इससे पहले ही निगरानी विभाग की टीम ने उनकी साजिश को बेनकाब करते हुए पहली किस्त यानी 30,000 रुपए लेते हुए उन्हें धर दबोचा. यह गिरफ्तारी पेसू (Patna Electric Supply Undertaking) पटना क्षेत्र में की गई और इससे बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की एक नई मिसाल पेश हुई है. निगरानी विभाग की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह दिखाता है कि विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.