Patna Crime: राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में दो गुटों के बदमाशों ने दिनदहाड़े गुंडागर्दी की. वर्चस्व की लड़ाई में दोनों गुटों के बीच करीब एक घंटे तक सड़क पर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
क्या है मामला?
दरअसल ये पूरी घटना 8 फरवरी की है. जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. हुआ ये था कि 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के दौरान वर्चस्व को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई थी. दो दिन बाद 8 फरवरी को भी इसी विवाद को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर रॉड, बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं इस दौरान 3 से 4 राउंड फायरिंग भी हुई.
शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक, हुआ हमला
इस मामले में एक पक्ष के युवक ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया है कि वह शनिवार 8 फरवरी को अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में सुभाष पार्क के पास पहले से घात लगाए बैठे कुछ अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. उसके सिर पर चाकू और देसी पिस्तौल के बट से भी हमला किया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
Also Read : PM Modi: “बिहार का लड़का राजनीति की बात न करे हो ही नहीं सकता”, गया के लड़के को पीएम मोदी का जवाब
सीसीटीवी से हुई पहचान
इस संबंध में गांधी मैदान थाने में 4 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें ढितला, गोलू, भोलू, फैज शेख उर्फ कलाम का नाम शामिल है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके जरिए पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. इस मामले में विशाल राय और मुर्गिया की तलाश की जा रही है. दोनों सलीमपुर अहरा के रहने वाले हैं. इनका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दोनों सीसीटीवी में कैद हुए हैं. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.