Video: लाठी में तेल पिलाकर सड़क पर उतरी हिंदू सेना, आपत्तिजनक हालत में मिले कपल्स तो तोड़ देंगे कोना-कोना

Valentine Day Video: पटना में वैलेंटाइन डे के अवसर पर हिन्दू शिवभावनी सेना ने विरोध का ऐलान किया है. पटना की सड़कों पर सेना के अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र अपने समर्थकों के साथ लाठी लेकर उतरे हैं. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | February 14, 2025 1:37 PM

Valentine Day Video: पटना में वैलेंटाइन डे के अवसर पर हिन्दू शिवभावनी सेना ने विरोध का ऐलान किया है. पटना की सड़कों पर शिवभवानी सेना के अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र अपने समर्थकों के साथ लाठी लेकर उतरे हैं. हाथ में हनुमान चालीसा भी लिए हैं. पोस्टर के जरिए उन्होंने प्रेमी जोड़ों को कुछ दिनों पहले ही हिदायत दी थी. पोस्टर पर लिखा हुआ था कि ‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना कोना.’ उन्होंने कहा है कि वेलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं है, आज 14 फरवरी को पुलवामा के वीरों को सम्मान दें.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-14-at-13.13.19.mp4

लठ् और डंडा बजाकर सिखाया जाएगा सबक

उन्होंने आगे कहा कि वेलेंटाइन डे के नाम पर मुहब्बत के नाम पर चॉकलेट से शुरू होकर नोचने तक का गंदा खेल होता है. पटना में यदि ऐसी अश्लीलता, नंगापन, धर्मांतरण और लव जिहाद करोगे तो हिंदू शिवभवानी सेना के कार्यकर्ता टोली बनाकर ऐसे लोंगो पर नजर रखी है. जिसे लठ् और डंडा बजाकर सबक सिखाया जाएगा. लाठी और डंडा में तेल पिलाकर तैयार कर लिया गया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-14-at-13.13.19-1.mp4

Also Read: बिहार में महिला प्रिंसिपल से पीट गए गुरु जी! वीडियो में देखिए खूब चले जूते-चप्पल

Next Article

Exit mobile version