पटना के बिहटा में भीषण जाम का वीडियो देखें, 20 KM तक लगी वाहनों की लंबी कतार
Traffic Jam: पटना के बिहटा में एक बार फिर से सोमवार को जमा की स्थिति गंभीर हो गई. बिहटा चौक के चारों ओर 20 किलोमीटर तक गाड़ियों की लगी लंबी कतार में कई एंबुलेंस फंस गई.
Traffic Jam: राजधानी पटना के बिहटा में बीते कई महीने से चल रही सड़क जाम की समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है. सोमवार को भी बिहटा चौराहे पर भीषण जाम लगा गया. जिसके कारण चौराहे से हर तरफ करीब 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि विधायक की गाड़ी और दर्जनों एंबुलेंस भी कई घंटों तक फंसी रहीं.
पैदल चलने को मजबूर हुए लोग
बिहटा चौराहे पर जाम की यह स्थिति सुबह से ही शुरू हो गई थी, जो दोपहर तक और भी गंभीर हो गई. यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को भीषण गर्मी और धूप में घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. जाम की स्थिति इतनी खराब हो गई कि आवश्यक सेवाओं के वाहन भी जाम में फंस गए. करीब दर्जनों एंबुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकीं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग पैदल ही सड़क पर चलने को मजबूर हो गए.
कई दिनों से लग रहा जाम
पटना-शाहाबाद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बिहटा में जाम की समस्या कोई नई बात नहीं है. रविवार को भी सुबह से देर रात तक यहां भीषण जाम लगा रहा. बालू लदे हजारों ट्रक, कुंभ जाने-आने वाले वाहन, शादी-ब्याह के लिए आने वाली गाड़ियां और हजारों छोटे-बड़े वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण सड़कों पर जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिहटा से आरा तक करीब 26 किलोमीटर की दूरी तय करने में चार से छह घंटे का समय लग रहा है.
Also Read : बिहार के किसी भी जिले से 3 घंटे में पहुंच जाएंगे पटना, डिप्टी सीएम बोले- समय पर पूरी होंगी सभी परियोजनाएं