12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, देखे वीडियो

Rahul Gandhi: लोक सभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे. जहां BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे.

Rahul Gandhi: लोक सभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे. जहां BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. करीब एक महीने से जारी इस आंदोलन में लाखों युवा अपनी आवाज उठा रहे हैं.

परीक्षा रद्द करने की मांग

गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों से मुलाकात करने के दौरान, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर अपना समर्थन व्यक्त किया और राज्य सरकार से परीक्षा रद्द करने की मांग की. उन्होंने अभ्यर्थियों की मांग को सही ठहराते हुए कहा कि उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

धरना स्थल पहुंच छात्रों से की मुलाकात

BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में हुए कथित धांधली और परीक्षा के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की प्रक्रिया में पारदर्शिता का घोर अभाव रहा, और इसके परिणामों में भारी गड़बड़ी सामने आई है. राहुल गांधी ने कहा कि उनका पार्टी इस संघर्ष में अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है और उनकी मांगें पूरी होने तक उनका समर्थन जारी रहेगा. उन्होंने सरकार से तत्काल प्रभाव से इस मामले में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़े: Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल गांधी ने संविधान पर RSS को घेरा, बिहार की जातीय गणना को बताया फर्जी

छात्रों ने राहुल को पुलिस की लाठीचार्ज के वीडियो दिखाए

गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राहुल गांधी को पुलिस की बर्बरता के वीडियो क्लिप्स भी दिखाया, जो पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज को दर्शाते हैं. ‘राहुल गांधी ने कहा कि आपका भाई, आपके साथ खड़ा है. छात्रों ने राहुल गांधी से इस मुद्दे को संसद में उठाने की मांग की. उन्हें बताया कि पिछले एक महीने से किस तरह से लाठियां खाकर भी प्रदर्शन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें