पटना. कंकड़बाग में पीसी कॉलोनी में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज पाइप ध्वस्त होने से नाले का पानी घरों में जमा हो रहा है. इससे नाले का सारा पानी लोगों के ग्राउंड में घुस रहा हे. इससे लोग परेशान हैं. कंकड़बाग पीसी कॉलोनी के रहनेवाले अधिवक्ता उमाशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम की वजह से नाले के पानी का बहाव नहीं हो रहा है. इससे घरों से नाला में जानेवाला पानी वापस होने से ग्राउंड में जमा हो रहा है. इससे घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. बुडको के प्रबंध निदेशक, नगर आयुक्त, कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देने के बावजूद पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पाइप से मिट्टी निकालने का काम हो रहा है. सुपर शकर मशीन से जमा पानी की निकासी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है