कैंपस : छात्रसंघ की ओर से हथुआ हॉस्टल में लगाया गया वाटर कूलर
पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ की ओर से विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल में बुधवार को वाटर कूलर लगाया गया. छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को गर्मी के मौसम में परेशानी न हो, इसको देखते हुये इसे लगाया गया है.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ की ओर से विश्वविद्यालय के हथुआ हॉस्टल में बुधवार को वाटर कूलर लगाया गया. छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को गर्मी के मौसम में परेशानी न हो, इसको देखते हुये इसे लगाया गया है. छात्रसंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया कि पिछले वर्ष छात्रसंघ कोष से विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गयी थी. उन्होंने बताया कि छात्रसंघ कोष खत्म हो जाने के कारण हथुआ हॉस्टल में निजी कोष से वाटर कूलर लगाया गया है. इस अवसर पर छात्रसंघ के मेंबर विक्रम आदित्य, रविकांत, महासचिव विपुल कुमार मौजूद रहे. छात्रसंघ के मेंबर्स ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए छात्रसंघ हर संभव मदद के लिये तैयार है. मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र जयदेव, हिमांशु पटेल, मृत्युंजय समेत छात्रावास के अन्य छात्र मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है