पटना सिटी में बोरिंग ठप होने से कई मुहल्लों में पानी संकट

वार्ड संख्या 59 के नौजर कटरा बोरिंग पंप गुरुवार की शाम से ठप पड़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:03 AM

प्रतिनिधि, पटना सिटी

वार्ड संख्या 59 के नौजर कटरा बोरिंग पंप गुरुवार की शाम से ठप पड़ गयी. नतीजतन बोरिंग पंप से जुड़े एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी. लगभग दस हजार की आबादी पानी की समस्या झेल रही. इसी बीच नागरिकों की शिकायत पर पार्षद नीलम कुमारी व पूर्व पार्षद मुमताज जहां ने इसकी सूचना जलपर्षद को दी. बोरिंग पंप में आयी गड़बड़ी की वजह से घसियारी गली, नौजर कटरा, सीढ़ी घाट, राम जानकी चौराहा, पातों ंकी बाग, ग्वाल टोली दुली घाट समेत अन्य मुहल्लों में पानी की समस्या है. पार्षद नीलम कुमारी व प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ लड्डू चंद्रवंशी ने बताया कि संभावना है कि शनिवार को बोरिंग पंप चालू हो जायेगा. बीते 24 घंटे से अधिक समय से पानी संकट रहने की वजह से हाहाकार मच गया. लोग पीने के पानी की जुगाड़ में इधर-उधर भटकते रहे. आक्रोशित लोगों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तब इसके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा. राजद नेता मो जावेद ने कहा कि बोरिंग के भी अक्सर खराब होने से संकट बना रहता है. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि नयी बोरिंग चालू को बिजली कनेक्शन के लिए राशि आवंटित हुई है. जल्द ही चालू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version