बॉटम . बिहार में गहरा रहा है जल संकट, पटना, सीतामढ़ी, अरवल व भोजपुर में तेजी से हो रही है गिरावट
बिहार में गर्मी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है. भूजल का स्तर भी घट रहा है. पीएचइडी के आंकड़ों को देखें, तो 30 अप्रैल तक लगभग 23 जिलों का भूजल स्तर में गिरावट दर्ज हुई
– पीएचइडी के आंकड़ों के मुताबिक 2019 से भी अधिक मई में कुछ जिलों में गिरेगा भूजल का स्तर
संवाददाता, पटनाबिहार में गर्मी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है. भूजल का स्तर भी घट रहा है. पीएचइडी के आंकड़ों को देखें, तो 30 अप्रैल तक लगभग 23 जिलों का भूजल स्तर में गिरावट दर्ज हुई है, जिसमें बिहारशरीफ में चार फुट दो इंच, नवादा में चार फुट, जहानाबाद में सात फुट 10 इंच, अरवल में तीन फुट नौ इंच, शेखपुरा एक फुट 10 इंच, भागलपुर पश्चिम छह फुट नौ इंच, बांका चार फुट पांच इंच, मुजफ्फरपुर पांच फुट आठ इंच, सीतामढ़ी सात फुट दो इंच, पटना पूर्वी और पश्चिमी चार फुट तीन इंच, भोजपुर छह फुट पांच इंच, बक्सर चार फुट सात इंच गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं, 2019 के आंकड़ों को देंखे, तो हिलसा, नवादा, सासाराम, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया व भागलपुर की स्थिति भी लगातार खराब हो रही है.विभागीय अधिकारियों के मुताबिक मई में इन जिलों में 2019 के आंकड़ों को पार करने की संभावना है.
भूजल स्तर की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम तैयार करने का निर्देश
क्रिटिकल जिलों में भूजल की निगरानी बढ़ाने के लिए कंट्रोल रूम को स्थापित करने का दिशा-निर्देश दिया गया है वहीं, पीएचइडी अधिकारियों को वैसे सभी जिलों के ब्लॉक स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जहां पर पानी संकट शुरू हो गया है, ताकि इन जिलों के लिए वैकल्पिक सुविधाएं पूर्व से तैयार की जा सकें.यह है भूजल स्तर का हाल
जिला@2023@ 2024
नालंदा@ 37 फुट तीन इंच@41 फुट पांच इंच
गया @ 33 फुट दो इंच@34 फुट एक इंचनवादा@ 33 फुट छह इंच@37 फुट छह इंच
जहानाबाद@ 25 फुट एक इंच@32 फुट 11 इंचअरवल@ 21 फुट 11 इंच@25 फुट आठ इंच
शेखपुरा@ 33 फुट सात इंच@35 फुट पांच इंचभागलपुर पश्चिम@25 फुट आठ इंच@ 32 फुट पांच
बांका@ 24 फुट दो इंच@28 फुट सात इंचमुजफफरपुर@ 11 फुट नौ इंच@ 17 फुट पांच
सीतामढ़ी@ 13 फुट 10 इंच@ 21 फुटबेगूसराय@ 19 फुट पांच इंच@21 फुट चार इंच
समस्तीपुर@ 19 फुट 10 इंच@ 21 फुट नौ इंचवैशाली@ 14 फुट चार इंच@ 16 फुट एक इंच
पटना पूर्व व पश्चिम@ 23 फुट आठ इंच@ 27 फुट 11 इंचभोजपुर@ 18 फुट आठ इंच@ 25 फुट एक इंच
बक्सर@ 23 फुट तीन इंच@27 फुट 10 इंचसारण@ 13 फुट आठ इंच@ 14 फुट 10 इंच
गोपालगंज@ 11 फुट तीन इंच@ 13 फुट एक इंचमधुबनी @ 16 फुट दो इंच@ 16 फुट 10 इंच
सहरसा@ 10 फुट चार इंच@12 फुट चार इंचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है