मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के डुमरी जंक्शन के पास नवनिर्मित अंडरपास में बारिश का पानी करीब दो से तीन फुट तक जमा हो गया. इस बजह से लोगों को अंडरपास से आना जाना लगभग बंद हो गया. वहीं एक स्कार्पियो समेत कई वाहन फंस कर बंद हो गये. डुमरी के पास रेलवे लाइन के पूरब से पश्चिम आने जाने के लिए पहले से रेल समपार फाटक को बंद कर रेलवे अंडरपास का निर्माण कराया है. वहीं नदवां के पास भी नवनिर्मित अंडरपास में पानी के साथ कीचड़ जमा हो जाने की वजह से वहां भी लोगों को परेशानी हो रही है.
नौबतपुर रेफरल अस्पताल में घुसा पानी
नौबतपुर. बुधवार को मूसलाधार हुई बारिश से जहां मौसम खुशगवार हो गया. तो दूसरी तरफ घंटे भर की मूसलाधार वर्षा से नगर निगम के सारे दावों की पोल खुल गयी. कई इलाकों में जलजमाव होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भी पानी घुस गया. इस कारण मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल की एक कर्मी ने बताया कि बारिश का पानी अस्पताल में घुस गया है. इससे हम लोगों को मरीजों को देखने जाने में भी परेशानी हो रही है.पटना सिटी में वार्ड 49 में घरों में आ रहा दूषित पानी
पटना सिटी. पुराने व जर्जर हो चुकी जलापूर्ति पाइप से दूषित पानी की आपूर्ति नलों से होती है. कुछ मुहल्लों में घरों में नल से दूषित पानी मटमैला व काले रंग की आ रही है. संकट झेल रहे लोगों ने बताया कि नल चालू कर पानी बहाने के बाद थोड़ा साफ पानी आता है. ये हाल है वार्ड संख्या 49 के गुलबी घाट, माता खुदी लेन, राम सहाय लेन, रानी घाट और लॉ कॉलेज घाट के आसपास के. सबसे अधिक समस्या गुलबी घाट की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉ कॉलेज स्थित बोरिंग पंप से पानी की आपूर्ति इन मुहल्लों में होती है. जलापूर्ति पाइप लिकेज रहने से एक सप्ताह से घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. लोगों का कहना है कि पुराने व जर्जर हो चुके जलापूर्ति पाइप को बदला जाये, जहां लिकेज है, उसे ठीक कराया जाये. जलपर्षद के सहायक अभियंता मनोज कुमार चौधरी का कहना है कि पाइप लाइन का निरीक्षण करवा कर जहां पाइप फटा व लिकेज होगा, वहां मरम्मत कराया जायेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि लॉ कॉलेज बोरिंग पंप पुराना व जर्जर हो चुका है. इसी कारण बालू व गंदगी आती है. हालांकि सहायक अभियंता ने बताया कि उच्चशक्ति प्रवाहित बोरिंग प्रोफेसर क्वार्टर रानीघाट के पास प्रस्तावित है. इसकी अनुशंसा कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने भी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है