गंगा नदी में बढ़ा जलस्तर, गोपालगंज व दरभंगा में हेलीकॉप्टर से गिराये गये फूड पैकेट
पटना : बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को गोपालगंज और दरभंगा जिले के छह स्थानों पर हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट गिराये. गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के गंडक नदी में कटाव वाले स्थानों की निगरानी की जा रही है.
पटना : बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को गोपालगंज और दरभंगा जिले के छह स्थानों पर हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट गिराये. गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के गंडक नदी में कटाव वाले स्थानों की निगरानी की जा रही है.
दोनों जिले के जिलाधिकारी और इंजीनियरों की टीम ने शनिवार को कटाववाले स्थल पकहां, संग्रामपुर और देवापुर का हवाई जायजा लिया. 26 और 27 जुलाई को गंडक नदी के इलाके में नेपाल और बिहार कैचमेंट में भारी वर्षा की आशंका जतायी गयी है. इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है.
प्रदेश में 74 प्रखंड के नौ लाख साठ हजार से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक गोपालगंज के तीन और दरभंगा के तीन इलाके में वायु सेना के हेलीकाप्टर से फूड पैकेट गिराये गये.
प्रदेश में 21 राहत शिविरों में 12 हजार से अधिक लोग ठहरे हुए हैं. वहीं, 271 सामुदायिक रसोई में करीब सवा लाख लोगों को भोजन कराया गया है. जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि गंगा नदी भागलपुर और कहलगांव में तेजी से बढ़ रही है.
गंडक नदी का बहाव अब गंगा नदी की ओर से होने लगा है. उन्होंने कहा कि गोपालगंज और पूर्वी चंपारण के कटाव वाले स्थलों पर एक से दो दिनों में मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा.
Posted By : Kaushal Kishor