31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र-पहलेजा समेत कई रेलवे पुलों पर लगा वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम

पूर्व मध्य रेलवे बरसात में उफनाती नदियों और बाढ़ के खतरे के बीच रेलवे पुलों के पास बढ़ते जलस्तर की निगरानी कर रहा है.

संवाददाता, पटना पूर्व मध्य रेलवे बरसात में उफनाती नदियों और बाढ़ के खतरे के बीच रेलवे पुलों के पास बढ़ते जलस्तर की निगरानी कर रहा है. इसके लिए रेलवे ने वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम लगाया है, जो अधिकारियों को एसएमएस के माध्यम से प्रतिदिन वाटर लेवल की जानकारी देगा. रेलवे ने दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र-पहलेजा के बीच गंगा नदी पर बने पुल संख्या 7, हथिदह-राजेंद्रनगर पुल के बीच गंगा नदी पर बने पुल सं.-7डीबी, जमुई व चौरा ब्लॉक के बीच अजान नदी पर बने पुल सं.-745, किऊल और लखीसराय के बीच किऊल नदी पर बने पुल सं.-136, मनकट्ठा व बड़हिया के बीच पुल संख्या 152 सहित सोनपुर, समस्तीपुर और डीडीयू मंडल के विभिन्न पुलों पर यह सिस्टम लगाया गया है. वहीं, जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि रेल प्रशासन रोज नयी तकनीकों के समावेश से लगातार सुरक्षा व सुधार के पथ पर अग्रसर है. वाटर लेवल की सूचना मिलना हुआ आसान : सीपीआरओ ने बताया कि आधुनिक वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम लगने से रेल पुलों पर वाटर लेवल की सूचना मिलना आसान हो गया है. इसमें सोलर पैनल से जुड़ा एक सेंसर होता है, जिसमें एक चिप भी लगा होता है. यह सेंसर ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होता है. प्रतिदिन नियमित अंतराल पर नदियों के जलस्तर की जानकारी संबंधित सहायक मंडल इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर/कार्य और सेक्शन इंजीनियर/रेल पथ के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिल जाती है. इससे रेलपथ को संरक्षित करना आसान हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें