आने वाले दिनों में नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका
गंड़क, बागमती, कोसी और महानंदा नदियों के जलस्तर में कुछ स्थानों पर कम होने और कुछ स्थानों पर बढ़ने के संकेत हैं.
संवाददाता,पटना राज्य की प्रमुख नदियों में कुछ स्थानों को छोड़कर उसके जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. गंड़क, बागमती, कोसी और महानंदा नदियों के जलस्तर में कुछ स्थानों पर कम होने और कुछ स्थानों पर बढ़ने के संकेत हैं. केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के रेवाघाट में गंडक नदी का जलस्तर मंगलवार की सुबह खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर नीचे थे जिसमें बुधवार को 27 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. इसी प्रकार से घाघरा नदी का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 102 सेंटीमीटर नीचे थे. इसके जलस्तर में बुधवार को 50 सेंटीमीटर वृद्धि होने की संभावना है. गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 116 सेंटीमीटर ऊपर था. इसमें बुधवार को 18 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से 81 सेंटीमीटर ऊपर था जिसमें बुधवार को 49 सेंटीमीटर की कमी होने की संभावना है. खगड़िया जिला के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर 81 सेंटीमीटर ऊपर था जिसमें बुधवार को कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. किशनगंज जिले के तैयबपुर में महानंदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 85 सेमी नीचे थे जिसमें बुधवार को 105 सेमी की वृद्धि होने की संभावना है. पूर्णिया जिले के ढ़ेंगराघाट में महानंंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 110 सेमी ऊपर था जिसमें बुधवार को 50 सेमी कम होने की संभावना है. कटिहार जिले के झावा में महानंदा का जलस्तर खतरे के निशान से 32 सेमी ऊपर था जिसमें 12 सेमी कमी की संभावना है. अररिया में परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 43 सेमी ऊपर था जिसमें 22 सेमी की वृद्धि होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है