पटना. पानी की पाइप फटने से रविवार को कुल्हड़िया कांप्लेक्स के समीप सड़कों पर पानी फैल गया. यहां पुल निर्माण निगम डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण कर रही है. उसी के द्वारा सड़क पर गड्ढा खोदने के क्रम में उसके नीचे से जा रही अंडरग्राउंड पाइप फट गयी जिससे तेजी से पानी सड़कों पर बहने लगा. इसके कारण अशोक राजपथ से भीतर की ओर जाने वाली लेन से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया और दो घंटे के लिए उसे बंद करना पड़ा. इस दौरान गड्ढे की चारों ओर मिट्टी डालकर पानी को बहने से रोका गया और फिर जलापूर्ति की बोरिंग को बंद करवाकर उसकी मरम्मत की गयी. शाम चार से छह बजे तक एक लेन बंद होने के कारण लोगों को एक ही लेन से आना-जाना पड़ा. रात आठ बजे तक पानी का लेवल गड्ढे में बहुत कम हो गया और उसके बाद स्थिति सामान्य हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है