ट्रांसफॉर्मर पर हो रहा पानी का छिड़ाकाव

बिजली कम से कम बंद हो, इसे लेकर बिजली कर्मी जहां ट्रांसफॉर्मर पर रह-रहकर पानी का छिड़काव कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 12:06 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

बिजली की खपत बढ़ने से बिजली सब स्टेशन में लगे उच्च शक्ति का ट्रांसफॉर्मर गर्म हो जा रहा है. इसलिए बार-बार बिजली को बंद करनी पड़ रही है. इधर, गुरुवार को बिजली कम से कम बंद हो, इसे लेकर बिजली कर्मी जहां ट्रांसफॉर्मर पर रह-रहकर पानी का छिड़काव कर रहे हैं, वही ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग कमजोर न हो इसे लेकर वहां गड्ढा कर लगातार उसमें पानी भरा जा रहा है. बिजली विभाग की माने तो अमूमन 70 मेगावाट खपत होने वाली बिजली आज 100 मेगावाट तक पहुंच गयी है. कर्मियों का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूशन ओवरलोड होने से मसौढ़ी मुख्यालय ग्रिड और पुनपुन सब स्टेशन, दरियापुर सबस्टेशन, पभेड़ा सबस्टेशन और कादिरगंज सबस्टेशन के ट्रांसफॉर्मरों का बुरा हाल है. इसे देखते हुए बिजली विभाग ने उपाय निकाला है और सामान्य रखने के लिए पानी का छिड़काव और बोरा रखा जा रहा है, ताकि ट्रांसफॉर्मर अधिक गर्म न हो. कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच सब स्टेशन के टट्रांसफॉर्मरों को नॉर्मल तापमान में रखने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. पावर सब स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर के नॉर्मल होने से बिजली सुचारू रूप से सप्लाई होने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version