संवाददाता, पटना पटना सहित पूरे राज्य में माॅनसून एक्टिव है. बीते पांच दिनों में पटना जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. शुक्रवार को सुबह साढे आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुई. 36.2 एमएम बारिश से शहर में कई जगह सड़कों पर एक से डेढ़ फुट तक पानी लग गया. निचले क्षेत्राें में कहीं-कहीं यह दो फुट तक भी था. अधिक जलजमाव वाले क्षेत्रों में खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, राजेंद्र नगर रोड नंबर दो, बिरला मंदिर रोड, विजयनगर काली मंदिर रोड और रामकृष्णा नगर सर्विस लेन शामिल रहा, जहां तेज बारिश के दौरान दोपहर दो बजे दो फुट तक पानी पहुंच गया था. जेपी गोलंबर और रामगुलाम चौक समेत गांधी मैदान सर्किल के चारों ओर भी एक से डेढ़ फुट तक पानी फैला था. अटल पथ के सर्विस लेन पर एएन कॉलेज पानी टंकी डंपिंग यार्ड के समक्ष, अशोक राजपथ में कुल्हड़िया काॅम्प्लेक्स मोड़ और पीएमसीएच के गेट समेत कई जगहों पर आधा से एक फुट तक पानी फैला था. पीएमसीएच के ओपीडी के सामने एक फुट से अधिक पानी लग गया था. हनुमान नगर की भाभा कॉलोनी, बुद्ध मूर्ति रोड लोहानीपुर और कांग्रेस मैदान कदमकुआं में भी डेढ़ फुट तक पानी लग गया था. पटना जंक्शन पर मस्जिद गली में एक फुट तक पानी लग गया था. वीरकुंवर सिंह पार्क के पास फ्लाइओवर के नीचे भी एक से डेढ़ फुट तक पानी लग गया था. डॉन बाॅस्को और लोयला स्कूल के सामने भी डेढ़ से दो फुट तक पानी दिखा. कंकड़बाग मेन रोड पर बहादुरपुर पेट्रोल पंप के पास डेढ़ फुट तक पानी लग गया था. कांटी फैक्टरी रोड के महावीर कॉलोनी में भी एक फुट से अधिक पानी लगा था. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कीचड़ भी हो जमा हो गया है. शहर के बोरिंग रोड से सटी नागेश्वर कॉलोनी तिराहे के पास सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. इससे बारिश के पानी का जमाव हो गया है. यह जलजमाव एक सप्ताह से भी ज्यादा दिन से है, जिससे वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है. वहीं जानकारों की मानें, तो नमामी गंगे के तहत दो महीने पहले इस सड़क की खुदाई की गयी थी. इसके बाद जैसे-तैसे सड़क को ढक कर छोड़ दिया गया. तब से यह सड़क जर्जर हो गयी है. इससे दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ गयी है. पानी के साथ जर्जर इस सड़क पर राहगीर डरे-सहमे गुजरने को विवश हैं. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है