एक लाख हेक्टेयर खेतों में सात अरब से पहुंचेगा पानी
बिहार में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में 2021-23 तक 60 हजार 616 हेक्टेयर में सिंचाई शुरू हो गयी है.
मनोज कुमार, पटना बिहार में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस कड़ी में 2021-23 तक 60 हजार 616 हेक्टेयर में सिंचाई शुरू हो गयी है. अब 1.295 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध करने की पहल शुरू हुई है. इस पर कुल 70000 लाख (सात अरब) रुपये खर्च होंगे. अगले पांच वर्षों तक इन योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इन योजनाओं के तहत क्रियान्वित कार्यों से इस साल कुल 0.64045 लाख हेक्टेयर में सिंचाई का इंतजाम होगा. इसके तहत 149 फील्ड चैनल बनेंगे. इनके निर्माण से इस साल कुल 0.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था होगी. 117 नहरों के पुनस्थार्पन, 16 नहरों के विस्तारीकरण के साथ 845 वीयर, चेकडैम समेत अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा. नदी जोड़ से तीन लाख हेक्टेयर में होगी सिंचाई इसके अलावा नदी जोड़ योजना से 3.358 लाख हेक्टेयर तथा टाल विकास योजना के तहत 0.196 लाख हेक्टेयर खेतों में सिंचाई का इंतजाम किया जायेगा. इसके साथ ही 0.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को जलजमाव से मुक्त कराया जायेगा. इसके साथ ही जल निस्सरण की 95 योजनाएं भी क्रियान्वित की जायेंगी. इन सभी योजनाओं को अगले पांच वर्षों में पूर्ण किया जायेगा. 28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई उपलब्ध राज्यभर में कुल 55.63 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है. इसमें 28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पानी पहुंचाया गया. वर्ष 2017-18 से वर्ष 2021-22 तक कुल 37.2263 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पानी पहुंचाने का लक्ष्य था. वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक 23 से 25.8241 लाख हेक्टेयर खेतों में पानी पहुंचा. इसके बाद के दो वर्ष 2020-2021 और 2021-22 में यह आंकड़ा 28 लाख हेक्टेयर तक पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है