हमलोग एनडीए में हैं और मजबूती से साथ हैं: ललन सिंह
जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लालू प्रसाद के बयान पर पत्रकारों के सवाल पर गुरुवार को कहा है कि छोड़िये ना.
पटना. जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लालू प्रसाद के बयान पर पत्रकारों के सवाल पर गुरुवार को कहा है कि छोड़िये ना. लालू जी क्या बोलते हैं, लालू जी क्या नहीं बोलते हैं ये जाकर लालू जी से पूछिये. हमलोग एनडीए में हैं और मजबूती से साथ हैं. इसके साथ ही राजद की सरकार बनाने संबंधी तेजस्वी यादव के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की बात को हम सीरियसली नहीं लेते हैं. हर आदमी को बोलने की आजादी है, बोलने दीजिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है