हम राम के पुजारी, भाजपा व्यापारी: अखिलेश

झारखंड विधानसभा के अंतिम दौर के चुनाव को लेकर दो दिवसीय झारखंड दौरे पर देवघर में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि हम राम के पुजारी हैं वहीं भाजपा व्यापारी है. कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में यकीन रखती है. हमने लगातार देश में एकता और अखंडता को मजबूत किया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:44 AM

संवाददाता, पटना झारखंड विधानसभा के अंतिम दौर के चुनाव को लेकर दो दिवसीय झारखंड दौरे पर देवघर में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि हम राम के पुजारी हैं वहीं भाजपा व्यापारी है. कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में यकीन रखती है. हमने लगातार देश में एकता और अखंडता को मजबूत किया है और भाजपा ने देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी झारखंड की सरकार ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर काम किया और आने वाले दिनों में हम और भी जनहित के योजनाओं को लागू करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दो तिहाई सीटों पर महागठबंधन के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मतदान में हम सब को चट्टानी एकजुटता के साथ सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकना है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह झारखंड के अंतिम चरण के चुनाव को लेकर दो दिवसीय चुनावी दौरे पर कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी और गठबंधन के सहयोगी दलों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version