21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से मेहनत कर हर लक्ष्य को पा सकते हैं : खेल मंत्री

जीवन के किसी क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है कि आप ईमानदारी से मेहनत करें. आप हर लक्ष्य को पा सकते हैं.ये बातें खेल मंत्री सुरेंद्र महता ने राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित सरदार पटेल सम्मान समारोह में कही.

पटना. जीवन के किसी क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है कि आप ईमानदारी से मेहनत करें. आप हर लक्ष्य को पा सकते हैं. ये बातें खेल मंत्री सुरेंद्र महता ने राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित सरदार पटेल सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हर सुविधा प्रदान करने के लिए सतत प्रयास कर रही है. कार्यक्रम का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम की उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 की विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया़ सबों का स्वागत विजय शर्मा ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन संतोष तिवारी ने किया़ इस मौके पर खिलाड़ियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया. क्रिकेट कोच अधिकारी मदन मोहन प्रसाद को सरदार पटेल खेल रत्न, देवकी नंदन दास को सरदार पटेल विभूति रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. समाजसेवी राजेश कुमार अग्रवाल, सौरभ चक्रवर्ती, नवीन कुमार, आशीष सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, श्वेता राय, कावेरी सिंह, कांति देवी, मनोज कुमार, विनोद कुमार, डॉ कुंदन कुमार, एमपी वर्मा, समर कादरी, हिमांशु हरि, प्रतीक आर्या सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें