14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच में पिता-पुत्र के पास से मिले हथियार, दोनों को जेल

पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दिहुली सोनियामा पथ से बाइक पर सवार पिता व पुत्र को कट्टा और आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. व

प्रतिनिधि. दुल्हिनबाजार

स्थानीय थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दिहुली सोनियामा पथ से बाइक पर सवार पिता व पुत्र को कट्टा और आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने अन्य मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी पालीगंज एसडीपीओ 2 ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. पालीगंज एसडीपीओ2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बीते शनिवार की देर शाम दुल्हिन बाजार थाने के अधिकारी मणिभूषण सिंह द्वारा दिहुली सोनियामा पथ पर वाहन जांच की जा रही थी. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों की तलाशी ली गयी. इस दौरान एक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी जगनारायण यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में हुई. उसके पास से एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ. वहीं दूसरे की पहचान फतेहपुर गांव निवासी विजय यादव के पुत्र ऋतु यादव के रूप में हुई. उसके पास से कारतूस और चाकू बरामद हुआ. दोनों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त की गयी है. दोनों गिरफ्तार रिश्ते में पिता व पुत्र हैं. पालीगंज एसडीपीओ2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि एक अन्य मामले में भीमनीचक गांव निवासी हरि साव के पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को जेल भेजा गया है.

बिक्रम में हथियार के साथ गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ 2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि बिक्रम थाना के आराप गांव निवासी मुकेश सिंह उर्फ मन्टू सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को टीम 112 की पुलिस ने पिस्टल, दो मैगजीन व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें