Bihar Weather: बिहार में ठंड से 28 स्कूली छात्राएं बेहोश, प्रदेश में विमान और ट्रेने सेवा भी प्रभावित

Bihar Weather: बिहार के उत्तर-पूर्व भाग के अधिकतर जिलों में सुबह के समय अति घना कोहरा और राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा

By Radheshyam Kushwaha | January 5, 2025 5:25 AM

Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है. शनिवार को ठंड के कारण सारण, नालंदा और शेखपुरा जिले में 28 स्कूली छात्राएं और एक शिक्षिका बेहोश हो गयी. शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुटौत में दौड़ प्रतियोगिता के दौरान 12 बच्चियां बेहोश हो गयीं. इसी बीच शिक्षिका शिल्पी कुमारी भी बेहोश होकर गिर पड़ी. सभी को रेफरल अस्पताल बरबीघा के इमरजेंसी वार्ड में कराया गया.

ठंड से सावधान रहने का अलर्ट

नालंदा जिले के एकंगरसराय के उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुआवा में मशाल प्रतियोगिता के दौरान चार छात्राएं बेहोश हो गयीं. इनका इलाज एकंगरसराय अस्पताल में चल रहा है. छपरा के मांझी प्रखंड क्षेत्र के कलान उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मशाल प्रतियोगिता के दौरान 12 छात्राएं शीतलहर की चपेट में आकर बेहोश हो गयीं. इलाज के बाद 11 छात्राओं को घर भेज दिया गया. आठवीं कक्षा की एक छात्रा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य एकमा में चल रहा है.

Also Read: Gaya Airport: कोहरे ने लगा दी विमानों में ब्रेक, कोलकाता-दिल्ली के साथ थाइलैंड और भूटान से गया नहीं पहुंचे विमान

अगले दो दिन रहेगी दिन भर ठंड

पटना. राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. राज्य के उत्तर-पूर्व भाग के अधिकतर जिलों में सुबह के समय अति घना कोहरा और राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में दो-चार डिग्री की कमी होगी. वहीं, अगले दो दिन दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का पूर्वानुमान है. उसके बाद फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को ठंड में घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

कोहरा और दिन भर रहेगी ठंड

राजधानी 12 घंटे, तो मगध नौ घंटे विलंब से पहुंची: खराब मौसम के कारण शनिवार को राजधानी 12 घंटे, मगध एक्सप्रेस नौ घंटे, तेजस राजधानी नौ घंटे, सप्तक्रांति आठ घंटे, कोलकाला राजधानी 13 घंटे और श्रमजीवी तीन घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंची.
पांच विमान रद्द, 24 विमान देर से उड़े : कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे के बाद ही विमानों का आना-जाना शुरू हुआ, दो दर्जन विमान दो घंटे की देरी से आये गये. वहीं पांच विमान रद्द रहे.

Also Read: Bihar Weather: अगले दो दिनों तक कोहरा के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Next Article

Exit mobile version